Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

छपरा में भाजपा प्रत्याशी छोटी कुमारी के समर्थन में पहुंचे रवि किशन, बोले – “धर्म की रक्षा के लिए अधर्म पर चलेगा तीर”

छपरा में भाजपा प्रत्याशी छोटी कुमारी के समर्थन में पहुंचे रवि किशन, बोले – “धर्म की रक्षा के लिए अधर्म पर चलेगा तीर” छपरा   : बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत गोरखपुर के भाजपा सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन शुक्रवार को छपरा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी छोटी कुमारी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया।रवि किशन ने अपने चिर-परिचित भोजपुरी अंदाज में करीब 30 मिनट तक जोशीला भाषण दिया, जिसके दौरान मैदान तालियों से गूंजता रहा। उन्होंने कहा, “अगर अधर्मी और सनातन विरोधी ताकतें सिर उठाएंगी, तो धर्म की रक्षा के लिए...

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, एसआईआर की तैयारियों को लेकर दिए ये निर्देश

रांची. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने निर्वाचन सदन से सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन माध्यम से बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के पूर्व तैयारियों में वर्तमान मतदाता सूची से 2003 के मतदाता सूची के मैपिंग की प्रक्रिया में त्रुटि रहित कार्य करें। मैपिंग के दौरान 2003 के मतदाता सूची से वर्तमान मतदाता सूची के मतदाताओं की मैपिंग भौतिक रूप से...

जिला स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एनसीसी कैडेट्स और छात्र-छात्राओं की निकली रैली

जिला स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एनसीसी कैडेट्स और छात्र-छात्राओं की निकली रैली बेतिया : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनज़र मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला स्वीप कोषांग द्वारा एनसीसी रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को स्वीप नोडल पदाधिकारी एवं उप समाहर्ता श्रीमती नगमा तबस्सुम तथा जिला स्थापना उप समाहर्ता श्री अहमद अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली में सभी ने बढ-चढ कर लिया भाग रैली में एनसीसी कैडेट्स, स्कूली छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवकों तथा समाहरणालय के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह रैली प्रातः 8 बजे राज संपोषित कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेतिया से प्रारंभ...

Operation Sindoor खत्म नहीं स्थगित किया है, PM मोदी ने POK की भी की चर्चा

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Operation Sindoor खत्म नहीं स्थगित

नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लोगों ने भारतीय सेना के संयम और पराक्रम दोनों को देखा। मैं देश के सेना समेत अन्य सभी एजेन्सियों  को देशवासी की तरफ से धन्यवाद देता हूं।हमारे सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर में सफलता के लिए असीम वीरता का प्रदर्शन किया। मैं उनकी वीरता को देश की हर माता, बहन और बेटी को समर्पित करता हूं।

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियो ने जो बर्बरता दिखाई थी उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया था। छुट्टियाँ मना रहे मासूम निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछ कर परिवार और बच्चों के सामने बेरहमी से मार डालना आतंक का बहुत वीभत्स चेहरा था। यह देश के सद्भाव को तोड़ने की घिनौनी कोशिश थी। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से यह पीड़ा बहुत बड़ी थी। इस आतंकी हमले के बाद सारा राष्ट्र, हर नागरिक, हर राजनीतिक दल एक स्वर आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ। हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी।

आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहन, बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं ये देश के कोटि कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है। ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। 6 मई की देर रात 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा। भारत के सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर उनके ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया।

यह भी पढ़ें – पूरा Pakistan नष्ट होना चाहिए, अभी से कर रही हूं बेटा को तैयार, पुलवामा हमला में शहीद की पत्नी और मासूम बेटे ने कहा…

आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है लेकिन जब देश एकजुट होता है, नेशन फर्स्ट की भावना से भरा होता है, राष्ट्र सर्वोपरी होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं। जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर भारत के मिसाइलों ने हमला बोला तो आतंकी संगठनों की इमारते ही नहीं, बल्कि उनका हौसला थर्रा गया। बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने एक प्रकार से ग्लोबल टेररिज्म की यूनिवर्सिटी रही है। दुनिया में कहीं भी जो बड़े आतंकी हमले हुए उन सबके तार कहीं न कहीं आतंक के इन्हीं ठिकानों से जुड़ते हैं।

आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था इसलिए भारत ने आतंक के ये हेडक्वार्टर उजाड़ दिए। भारत के इन हमलों में 100 से अधिक खूंखाड आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया। आतंक के कई आका बीते दो तीन दशकों से पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे थे और आतंक की साजिशें कर रहे थे उन्हें एक झटके में खत्म कर दिया। भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान घोर निराशा में चला गया, हताशा में गिर गया, बौखला गया और इसी बौखलाहट में उसने एक और दुस्साहस किया। Operation Sindoor Operation Sindoor Operation Sindoor Operation Sindoor

आतंक पर भारत की कार्रवाई का साथ देने के बजाय पकिस्ता ने भारत पर ही हमला शुरू कर दिया। पाकिस्तान ने हमारे स्कूलों, मंदिरों, गुरुद्वारों, लोगो के घरों को निशाना बनाया, हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया लेकिन इसमें भी वह खुद बेनकाब हो गया। दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन, मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गये। भारत की सश्स्क्त एयर डिफेंस स्स्यस्तेम ने उन्हें असमान में ही नष्ट कर दिया। पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया। Operation Sindoor Operation Sindoor 

यह भी पढ़ें – Modi जी पाकिस्तान का नामोनिशान मिटा देना चाहिए, सारण के शहीद के भाई ने कहा…

भारत के ड्रोन मिसाइलों ने सटीकता के साथ हमला किया, पाकिस्तान वायुसेना के उन एयरबेस को नुकसान पहुँचाया जिसपर पाकिस्तान को घमंड था। भारत ने पहले तीन दिनों में ही इतना तबाह कर दिया जिसका उसे अंदाजा नहीं था। बहरत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा, दुनिया भर में तनाव कम करने के लिए गुहार लगा रहा है और पूरी तरह पिटने के बाद मज़बूरी में 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे DGMO को संपर्क किया। तब तक हम आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर तबाह कर दिए थे। Operation Sindoor

पाकिस्तान के सीने में बसाये गये आतंक के अड्डों को हमने खंडहर बना दिया इसलिए जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई गई उसकी ओर से आगे और कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जायेगा तो भारत ने भी उस पर विचार किया। और मैं फिर दुहरा रहा हूं, हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है, आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे की वो क्या रवैया अपनाता है। Operation Sindoor Operation Sindoor Operation Sindoor Operation Sindoor

हमारी तीनों सेनाएं लगातार अलर्ट पर हैं, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है। भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा। हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जवाब दे कर रहेंगे।

यह भी पढ़ें – Indian सेना ने लिया रामायण के श्रीराम का सहारा, कहा ‘भय बिन होई न प्रीति’

पहला हर उस जगह जा कर कठोर कार्रवाई करेंगे जहां से आतंकी जड़ें निकलती हैं। दूसरा कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा, और उनकी आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर बहरत प्रहार करेंगा। तीसरा हम आतंकी सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग अलग नहीं देखेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का वह घिनौना सच भी देखा है जब मारे गये आतंकियों को विदाई देने पक्सितानी सेना के बड़े बड़े अफसर उमड़ पड़े। हम भारत और अपने नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे। Operation Sindoor

युद्ध के मैदान पर हमने हर बार पाकिस्तान को धुल चटाई है और इस बार ऑपरेशन सिंदूर ने नया आयाम जोड़ा है। हमने रेगिस्तानो और पहाड़ों में अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया है और साथ और न्यू ऐज वारफेयर में भी अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। इस दौरान हमारे मेड इन इंडिया हथियारों की प्रमाणिकता सिद्ध हुई। दुनिया देख रही है कि मेड इन इंडिया डिफेंस का समय आ गया है। हर प्रकार के आतंकवाद के खिअल्फ़ हम सभी का एकजुट रहना हमारी एकता हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं है लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है।

टेररिज्म के खिलाफ जीरो टोलेरेंस एक बेहतर दुनिया की गारंटी है। पाकिस्तानी फ़ौज, सरकार जिस तरह आतंकवाद को खाद पानी दे रहे हैं वह एक दिन पक्सितन को ही समाप्त कर देगा। पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपने टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा इसके अलावा और कोई रास्ता नहीं है। भारत का मत एकदम स्पष्ट है, टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकता। टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकता और पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता। मैं आज विश्व समुदाय को भी कहूँगा हमारी नीति रही है अगर पाकिस्तान से बात होगी तो टेररिज्म पर ही होगी।

अगर पाकिस्तान से बात होगी तो पीओके पर ही होगी। हम विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए भारत का शक्तिशाली होना आवश्यक है। एक बार फिर भारत की सेना और सशत्र बलों को सैल्यूट करता हूं। भारतवासी के हौसले, एकजुटता का शपथ, संकल्प को नमन करता हूं। Operation Sindoor Operation Sindoor 

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें- अब Rural क्षेत्रों में भी सड़कें रहेंगी चकाचक, CM ने किया….

Related Posts

Ambulance में शराब सप्लाई! Delhi Police ने पकड़ा बड़ा Liquor Smuggling...

दिल्ली पुलिस ने एम्बुलेंस के रूप में तैयार मारुति ईको कार से शराब सप्लाई करने वाले आरोपी को पकड़ा। गुरुग्राम से दिल्ली तक चलता...

Jio Agentic AI Assistant: छोटे दुकानदारों का 24×7 डिजिटल सेल्समैन ,...

• जल्द ही 10 भारतीय भाषाओं में शुरू होगा • माइक्रो एंटरप्राइज को टेक्नोलॉजी से जोड़ेगा • सेल्समैन का काम भी करेगा जियो एजंटिक एआईJio Agentic...

Indian Army TES 55 Recruitment 2025: 10+2 पास युवाओं के लिए...

Indian Army TES 55 Recruitment 2025: 10+2 पास युवाओं के लिए शानदार मौका, 90 पदों पर भर्ती, आवेदन 14 अक्टूबर से 13 नवंबर तक...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel