भागलपुर : भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल कार्यालय सभागार में सेक्सुअल हेरासमेंट ऑफ ओमेन एट वर्क प्लेस एक्ट 2013 विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महिला-पुलिस जवान व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राकेश रंजन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, पैनल अधिवक्ता कुंज लता कुमारी ने इस विषय पर विस्तार से चर्चा की।
अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि सेक्सुअल हेरासमेंट और काम करने के दौरान यौन शोषण की रोकथाम के बारे में विस्तार से चर्चा की। महिला पुलिस जवान व महिला पुलिस पदाधिकारी को जागरूक करते हुए उनके अधिकार बताए। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि शिविर में पुलिस विभाग में जो भी महिलाएं काम करती हैं उनको खुद सुरक्षित रखने के लिए क्या अधिकार दिए गए हैं।
राजीव ठाकुर की रिपोर्ट