पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार (24 नवंबर) को सीएम के रूप में अपने 15 साल पूरे कर लिए. इस मौके पर जदयू की तरफ से भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान जदयू युवा नेताओ ने बिहार म्युजियम के बाहर रेत से सीएम नीतिश की कलाकृति बनाया. युवा नेताओ ने बताया कि सीएम नीतीश का कार्यकाल गरीब जनता का कार्यकाल रहा है. इस सरकार में गरीबो को योजना का लाभ मिल सका है. जदयू के 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम को लेकर जदयू में काफी उत्साह है. जदयू नेता और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी बिहार म्यूजियम पहुंचकर बालू से बने कलाकृति का अवलोकन किया. सीएम नीतीश के 15 साल के कार्यकाल को लेकर सबसे अच्छा कार्यकाल करार देते हुए बिहार की तरक्की चौगुनी होने का दावा किया है.
वहीं लालू यादव पर लालटेन के लोकार्पण को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि चरवाहा विद्यालय की सोंच रखते है लालू प्रसाद यादव.
रिपोर्ट : शक्ति