मोतिहारी : मोतिहारी में अपराधियों का तांडव- पूर्वी चंपारण जिला में अपराधियों का तांडव जारी है.
जिला के चकिया थाना में आभूषण दुकान लूटने आए हथियारबंद अपराधियों ने
दो भाईयों को गोली मार दी. नकाबपोश अपराधियों के गोली से घायल
दोनों भाई दुकान चलाते हैं और दोनों दुकान पर बैठे हुए थे.
उसी समय हथियारबंद अपराधी दुकान में घुसे और फायरिंग कर दी.
अपराधी दुकान से बोरा में लाखों के जेवरात भरकर लूट ले गए.
जख्मी स्वर्ण व्यवसायी भाईयों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
घटना चकिया थाना क्षेत्र में केसरिया रोड की है. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.
8 की संख्या में आये थे हथियारबंद अपराधी
मिली जानकारी के अनुसार चकिया के केसरिया रोड में छोटकी बाजार स्थित देवीलाल प्रसाद ज्वेलर्स की दुकान पर सुधीर सर्राफ और पवन सर्राफ दोनों व्यवसायी भाई बैठे हुए थे. उसी दौरान आठ की संख्या में आए हथियारबंद अपराधी आए. हथियारबंद अपराधियों को देखकर दोनों व्यवसायी भाईयों ने दुकान से जो लेना है, उसे ले लेने की बात कही. उसी दौरान पवन सर्राफ ने अपने पास रखे पिस्तौल को निकालना चाहा. तभी अपराधियों ने फायरिंग कर दी. अपराधियों की गोली पवन सर्राफ के हाथ में और उनके भाई सुधीर के पेट में लगी है. जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने दोनों घायल भाइयों को रेफर कर दिया. जिनका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.
बोरा में भरकर ले गए ज्वेलरी
गोली चलाने के बाद अपराधी बोरा में ज्वेलरी के डब्बा को भर लिया और फायरिंग करते हुए फरार हो गए. अपराधियों ने इस दौरान किसी भी ग्राहक को नुकसान नहीं पहुंचाया. पुलिस ने घटनास्थल से गोली के पांच खोखा को बरामद किया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अपराधियों का पीछा किया. लेकिन अपराधी पीछा करने वालों पर फायरिंग करने लगे. जिस कारण ग्रामीण लौट आए.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
सूचना पर पहुंची पुलिस आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. ताकि अपराधियों की पहचान हो सके. जख्मी व्यवसायी पवन सर्राफ ने बताया कि अपराधी कितना का ज्वेलरी लूट कर ले गए हैं. उसका हिसाब लगाना अभी मुश्किल है. दुकान पर जाने के बाद लूटे गए ज्वेलरी के बारे में पता चल सकेगा.
रिपोर्ट: बृजेश
Highlights


