बोकारोः ऑर्थो डिपार्टमेंट के डॉक्टर ने महिला मरीज पर बैसाखी से हमला कर दिया. हमले में महिला के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। मामला बोकारो सदर अस्पताल का है. जिसमें इलाज कराने के लिए आई मरीज को इलाज के लिए चिकित्सक के कमरे के अंदर जाने को कहा गया. उसी क्रम मे लगभग 10 की संख्या में मरीज डॉक्टर के चैंबर में घुस गए. डॉक्टर भींड को देख अपना आपा खोते हुए विचित्र तरह के बैसाखी से महिला को मार कर घायल कर दिया.
घटना की जांच कर करवाई की जाएगी- उपाधीक्षक
हमले में एक महिला मरीज के सिर में गंभीर चोट आई. घटना की सूचना सिटी थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण मे किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि भीड़ को हटाने के दौरान महिला गिर गई. जिससे वह महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं. जबकि महिला ने डाॅक्टर पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक अरविंद कुमार ने कहा कि घटना की जांच कर करवाई की जाएगी.
रिपोर्टः चुमन कुमार