सुपौल : सुपौल जिले के सीतापुर में मंगलवार की सबेरे यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई कि दुर्गा मंदिर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। क्योंकि मंदिरों में अभी चैती दुर्गा पूजा का अनुष्ठान जारी है। इसीलिए इस खबर के पाते ही मंदिर में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। प्रशासन को मामले की भनक लगते ही अनुमंडल पदाधिकारी वीरपुर नीरज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंतपुर सुजीत कुमार मिश्रा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
Highlights
लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी कोई चूक करने से परहेज कर रहा था
आपको बता दें कि लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी कोई चूक करने से परहेज कर रहा था। आनन-फानन में एफएसएल की टीम जिला मुख्यालय से पहुंच गई और उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया। जबकि डॉग स्क्वायड की टीम सहरसा से घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया कि सभी एंगल से घटना की जांच की जा रही है चोरों की गिरफ्तारी जल्द ही सुनिश्चित की जाएगी।
यह भी पढ़े : घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा, कचहरी चौक पर जमकर चले लात घुसे
यह भी देखें :
ओपी राजू की रिपोर्ट