Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

दुर्गा मंदिर में हुई चोरी, लोगों में आक्रोश

सुपौल : सुपौल जिले के सीतापुर में मंगलवार की सबेरे यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई कि दुर्गा मंदिर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। क्योंकि मंदिरों में अभी चैती दुर्गा पूजा का अनुष्ठान जारी है। इसीलिए इस खबर के पाते ही मंदिर में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। प्रशासन को मामले की भनक लगते ही अनुमंडल पदाधिकारी वीरपुर नीरज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंतपुर सुजीत कुमार मिश्रा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी कोई चूक करने से परहेज कर रहा था

आपको बता दें कि लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी कोई चूक करने से परहेज कर रहा था। आनन-फानन में एफएसएल की टीम जिला मुख्यालय से पहुंच गई और उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया। जबकि डॉग स्क्वायड की टीम सहरसा से घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया कि सभी एंगल से घटना की जांच की जा रही है चोरों की गिरफ्तारी जल्द ही सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़े : घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा, कचहरी चौक पर जमकर चले लात घुसे

यह भी देखें :

ओपी राजू की रिपोर्ट