ओवैसी ने कहा- हम नीतीश सरकार को समर्थन देने के लिए तैयार, रख दी ये शर्त

अररिया : हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी आज यानी 22 नवंबर को चुनाव के बाद बिहार के अररिया पहुंचे। उन्होंने कहा है कि वो नीतीश कुमार सरकार को समर्थन देंगे, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने एक शर्त भी रखी है। ओवैसी ने कहा है कि सीमांचल को उसका हक मिले। ओवैसी ने यह बात आमौर में एक जनसभा में कही है। उन्होंने कहा है कि सीमांचल दशकों से उपेक्षा का शिकार हो रहा है, अब स्थिति सुधरना चाहिए।

नीतीश कुमार की सरकार को समर्थन देने को राजी हैं – असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को समर्थन देने को राजी हैं। सीमांचल को उसका न्याय मिलना चाहिए। सिर्फ पटना और राजगीर तक विकास सीमित नहीं रहना चाहिए। सीमांचल के इलाके पलायन, भ्रष्टाचार समेत मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया है कि अपने चुने हुए विधायकों के कामों पर पूरी नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पांचों विधायक हफ्ते में दो दिन अपने ऑफिस में बैठेंगे। साथ ही अपनी लाइव लोकेशन भी मुझसे साझा करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा है कि वो हर छह महीने में इन इलाकों का दौरा करेंगेष

ओवैसी ने कहा- 2020 के चुनाव के बाद AIMIM के 4 विधायक RJD हो गए शामिल थे

हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में सीमांचल इलाके में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 14 सीटें जीती हैं। इस बार ओवैसी ने इन इलाकों में पांच सीटें जीती हैं। साल में 2020 में भी उनकी पार्टी ने यहां पांच सीटें जीती थीं, लेकिन उस वक्त चार विधायक राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल हो गए थे।

सीमांचल की 5 सीटों पर ओवैसी का कब्जा

इस बार के चुनाव में तय हो गया है कि सीमांचल के यह इलाके उनकी पार्टी पर कितना भरोसा करते हैं। उनकी पार्टी ने यहां पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार जिताए हैं। इन इलाकों में मुस्लिम आबादी अच्छी खासी है। इन इलाकों से कोसी नदी भी बहती है। कोसी की बाढ़ ही इन इलाकों को प्रभावित करती है। यह इलाके ग्रामीण आबादी से घिरे हुए हैं। बता दें कि इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की है। वहीं महागठबंधन को उम्मीद के मुताबिक, बेहद कम सीटों पर जीत मिली है। नीतीश कुमार ने 10वीं बार राज्य के बतौर मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है।

यह भी पढ़े : सीमांचल की जीत पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा – बिहार के बाद अब यूपी चुनाव में दिखेगा दमखम…

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img