दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल कार का मालिक गिरफ्तार, खुलेगा बड़ा राज!

Desk. दिल्ली कार बम धमाका मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी सफलता मिली है। लाल किला इलाके में 10 नवंबर को हुए ब्लास्ट की गुत्थी सुलझाते हुए एजेंसी ने इस साजिश के एक प्रमुख आरोपी आमिर राशिद अली को गिरफ्तार कर लिया है। धमाके में इस्तेमाल की गई कार भी उसी के नाम रजिस्टर्ड थी।

दिल्ली से हुई गिरफ्तारी

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी आमिर राशिद अली, जम्मू-कश्मीर के सांबूरा, पंपोर का रहने वाला है। जांच में खुलासा हुआ कि उसने पुलवामा निवासी उमर उन नबी के साथ मिलकर धमाके की साजिश रची थी। आमिर का दिल्ली आने का मकसद उस कार की खरीद में मदद करना था, जिसे बाद में IED कार बम के रूप में इस्तेमाल किया गया।

आमिर को 11 नवंबर को हिरासत में लिया गया था, लेकिन लंबी पूछताछ और भूमिका तय होने के बाद NIA ने उसे आधिकारिक रूप से रविवार को गिरफ्तार किया।

आत्मघाती हमलावर की पहचान

NIA की फोरेंसिक टीम ने धमाका करने वाले ड्राइवर की पहचान उमर उन नबी के रूप में की है। चौंकाने वाली बात यह है कि वह हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी में जनरल मेडिसिन विभाग का असिस्टेंट प्रोफेसर था। यानी, एक डॉक्टर ही आत्मघाती हमलावर निकला। NIA ने उमर की एक और गाड़ी भी जब्त की है और उसकी भी जांच जारी है।

जांच कई राज्यों तक फैली

NIA इस हाई-प्रोफाइल केस की जांच में दिल्ली पुलिस, जम्मू-कश्मीर पुलिस, हरियाणा पुलिस, यूपी पुलिस और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के साथ लगातार तालमेल बना रही है। जांच करने वाली टीम इस बात का पता लगा रही है कि इस लाल किला ब्लास्ट के पीछे कौन-कौन लोग और संगठन शामिल थे।

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img