मोकामा : तकनीकी गड़बड़ी के कारण मोकामा रेफरल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट एक साल से ठप्प है। वरीय अधिकारियों के आदेश पर मोकामा बीडीओ पूजा कुमारी के औचक निरीक्षण में यह राज खुला है। मोकामा बीडीओ पूजा कुमारी ने लगभग एक घंटे तक अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं का जायजा लिया और सभी व्यवस्था दुरुस्त पाई गई। अचानक बीडीओ के पहुंचते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रंजन कुमार ने भी अस्पताल की व्यवस्था से अवगत कराया और सभी विभागों का निरीक्षण में भी सहयोग किया। औचक निरीक्षण के बाद बीडीओ ने आक्सीजन प्लांट शीध्र ही शुरु कराने का आश्वासन दिया है।