जिले में PACS Election होगा शांतिपूर्ण, डीएम ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा…

PACS Election

पश्चिम चंपारण: पश्चिम चंपारण जिला मे PACS Election के अवसर पर समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय, बेतिया के पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन मौजूद थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिलान्तर्गत 17 प्रखंडों के 248 पैक्सों में अध्यक्ष सहित 12 प्रबंधकारिणी समिति सदस्यों का निर्वाचन पांच विभिन्न चरणों में होना है। जिला प्रशासन पैक्स निर्वाचन को पूर्ण स्वच्छ, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु तत्पर है।

बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी बेहतर तरीके से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। उप विकास आयुक्त, पश्चिम चम्पारण को पैक्स निर्वाचन हेतु नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। उप विकास आयुक्त द्वारा निर्वाचन कार्य को बखूबी देखा जा रहा है। प्रत्येक कार्यों की उनके द्वारा गहन मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिलास्तर पर फंक्शनल कंट्रोल रूम से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी।

अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर भी कंट्रोल रूम क्रियाशील है। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाएँ सुदृढ़ की गई है। मतदाता निर्भीक होकर अपने अपने मत का प्रयोग करें, इस हेतु तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन से जुड़ी अन्य बातों की जानकारी मीडिया प्रतिनिधिगण को दी गयी। उन्होंने मतदताओं एवं चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों से अपील किया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई हो तो तुरंत सूचित करें, त्वरित गति से कार्रवाई की जायेगी।

वही पुलिस अधीक्षक, बेतिया शौर्य सुमन ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु जिला पुलिस निरंतर प्रयास कर रही है। निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अवैध कारतूस, शराब आदि की बरामदगी की गयी है। पुलिस निष्पक्ष चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई कर रही है। वरीय पुलिस पदाधिकारी निरंतर भ्रमणशील होकर निगरानी एवं कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। जिलास्तर से लेकर अनुमंडल स्तर में पुलिस क्यूआरटी कार्यरत है। महिला बल को भी इस कार्य में लगाया जायेगा। जिलास्तर पर कंट्रोल रूम फंक्शनल है, जिसका पुलिस पदाधिकारी निगरानी कर रहे हैं।

  • पहले चरण में भितहाँ, नौतन, नरकटियागंज प्रखंड में दिनांक- 26.11.2024 को सम्पन्न होगा।
  • दूसरे चरण में बैरिया, मझौलिया, पिपरासी प्रखंड में दिनांक- 27.11.2024 को सम्पन्न होगा।
  • तीसरे चरण में चनपटिया, मधुबनी, योगापट्टी प्रखंड में दिनांक- 29.11.2024 को सम्पन्न होगा।
  • चौथे चरण में गौनाहा, सिकटा, मैनाटांड़, ठकराहाँ एवं बगहा- 2 प्रखंड में दिनांक- 01.12.2024 को सम्पन्न होगा।
  • पाँचवें चरण में बगहा -1, लौरिया एवं रामनगर प्रखंड में दिनांक- 03.12.2024 को मतदान सम्पन्न होना है।

सभी पाँच चरणों के मतदान समाप्ति के उपरांत मतदान के अगले दिन मतगणना हेतु तिथि का निर्धारण संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा किया गया है। मतदान समाप्ति के उपरांत मतपेटिका, संबंधित प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत चिन्हित बज्रगृह में सुरक्षित रखा जाएगा। इसकी सुरक्षा हेतु अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को समुचित कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया है। साथ ही मतगणना हेतु मतगणना स्थल एवं परिसर की सुरक्षा/विधि-व्यवस्था संधारणार्थ आवश्य संख्या में दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हेतु संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को निदेशित किया गया है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    ‘नागेमणि Nitish को पैदा किया है’, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने विवादित बयान देते हुए कहा…

पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट

PACS Election PACS Election PACS Election PACS Election PACS Election PACS Election PACS Election PACS Election

PACS Election

Share with family and friends: