Koderma: नेत्रहीनता को बनाई ताकत! रौशन ने JPSC परीक्षा में पाई सफलता, 22 साल की उम्र में मिली तीसरी सरकारी नौकरी

Koderma
Koderma: नेत्रहीनता को बनाई ताकत!

Koderma: नेत्रहीनता को चुनौती नहीं, बल्कि अपनी ताकत बनाकर कोडरमा जिले के डोमचांच बाजार निवासी रौशन कुमार ने JPSC परीक्षा 2025 में 340वां रैंक हासिल कर सबको चौंका दिया है। मात्र 22 वर्ष की उम्र में यह उनकी तीसरी सरकारी नौकरी है। इससे पहले रौशन पोस्ट ऑफिस में और फिर SSC CGL परीक्षा पास कर सांख्यिकी पदाधिकारी के रूप में कार्यरत रहे हैं।

Koderma: बचपन से संघर्ष, लेकिन कभी नहीं मानी हार

रौशन की सफलता इस बात का प्रमाण है कि शारीरिक चुनौतियां किसी भी व्यक्ति को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकतीं, यदि उसके पास दृढ़ इच्छाशक्ति और परिवार का समर्थन हो। उन्होंने दृष्टिबाधित वर्ग में सफलता हासिल कर नेत्रहीन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनने का कार्य किया है।

रौशन को बचपन से ही आँखों में निस्टिगमस नामक बीमारी थी, जिसके कारण उनकी दृष्टि बहुत कमजोर थी। हालांकि, परिवार को उनकी इस परेशानी का एहसास धीरे-धीरे हुआ। तमाम इलाज के बावजूद आंखों की रोशनी पूरी तरह ठीक नहीं हो सकी, लेकिन रौशन ने कभी इसे अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया।

Koderma: भाई बना शिक्षक और बहन बनी साथी

पिता विनोद कुमार चंद्रवंशी, जो एक पारा शिक्षक रहे हैं, 2018 में सेवानिवृत्त हुए और उसी समय उनकी दृष्टि भी पूरी तरह चली गई। इस मुश्किल घड़ी में रौशन के बड़े भाई संजीव कुमार ने पूरे परिवार की जिम्मेदारी संभाली। संजीव ने होम ट्यूशन से न केवल परिवार का खर्च उठाया, बल्कि रौशन को पढ़ाया भी। यहां तक कि जब रौशन को पोस्ट ऑफिस की नौकरी मिली, तो संजीव गांव-गांव जाकर उनके साथ चिट्ठियां बांटने में मदद करते थे।

JPSC परीक्षा के दौरान, रौशन की छोटी बहन स्नेहा कुमारी ने श्रुति लेखक की भूमिका निभाई और विशेष रूप से खोरठा विषय के उत्तर लिखने में उनका साथ दिया। JPSC परीक्षा में जहां संजीव स्वयं सफल नहीं हो सके, वहीं रौशन की सफलता को वे अपनी जीत मानते हैं। रौशन की इस उपलब्धि से पूरा परिवार गर्वित और भावुक है।

शशांक शेखर की रिपोर्ट

बिक्रम के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी, मंगल पांडेय ने किया शिलान्यास…

बिक्रम
बिक्रम के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी, मंगल पांडेय ने किया शिलान्यास...

पटना: राजधानी पटना के बिक्रम में ट्रामा सेंटर शुरू करने की मांग लंबे समय से हो रही थी। अब बिहार सरकार ने इस मांग को पूरी करते हुए ट्रामा सेंटर निर्माण को मंजूरी दी और मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भूमि पूजन कर शुरुआत भी कर दी। इस दौरान स्थानीय विधायक सिद्धार्थ सौरव के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आज नागपंचमी का दिन है और ऐसे में बिक्रम की जनता की जो मांग थी वह अब पूरी हो रही है।

आज बिक्रम में नए ट्रॉमा सेंटर का शिलान्यास किया गया जो काफी अच्छा रहा। इसके बन जाने से क्षेत्र आसपास के गांव को काफी फायदा होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर ट्रामा सेंटर निर्माण को लेकर निर्णय लिया गया था और आज से इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – चाय दुकान खोलने से नाराज दबंगों ने परिवार पर कर दिया जानलेवा हमला…

वही इस मौके पर स्थानीय विधायक सिद्धार्थ सौरभ ने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि बिक्रम विधानसभा के जनता की जो मांगी थी वह आज पूरा होने को है और आज ट्रामा सेंटर के निर्माण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के द्वारा शिलान्यास किया गया और 9 महीने के अंदर इसका निर्माण हो जाएगा और जल्द उद्घाटन भी किया जाएगा जिससे जनता को समर्पित किया जाएगा और जनता इससे लाभ लेगी।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें–  बिहार आईडिया फेस्टिवल में उद्यमियों ने छात्रों को दिए सफल होने के मंत्र, डीएम ने…

पटना से अवनीश कुमार की रिपोर्ट

चाय दुकान खोलने से नाराज दबंगों ने परिवार पर कर दिया जानलेवा हमला…

दुकान
चाय दुकान खोलने से नाराज दबंगों ने परिवार पर कर दिया जानलेवा हमला...

गयाजी: शहर के केपी रोड स्थित भदानी कोल्ड स्टोर के सामने चाय दुकानदार राजेश कुमार व उसके परिवार पर मुहल्ले के दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि ढोलकिया गली निवासी राम जी नामक दबंग व उसके साथी दुकान खोलने से नाराज़ होकर इस वारदात को अंजाम दिया है। हमलावरों रात के समय घटना को अंजाम दिया है। घटना शाम करीब सात बजे की है। चाय दुकानदार राजेश कुमार, उसका छोटा भाई शिबू कुमार, भतीजा निकुंज कुमार व अभिषेक कुमार दुकान पर मौजूद थे।

तभी आरोपी राम जी अपने गुर्गों के साथ पहुंचा और रिवॉल्वर लहराते हुए सबको पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में निकुंज कुमार को सिर में गंभीर चोट लगी है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसे फिलहाल महाबोधि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज चल रहा है। पीड़ित राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी पिछले कई दिनों से धमकी दे रहा था कि दुकान मत खोलो। वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा। लेकिन जब हमने विरोध किया और रंगदारी के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत जुताई तो अपराधियों ने यह हमला बोला।

यह भी पढ़ें – बिहार आईडिया फेस्टिवल में उद्यमियों ने छात्रों को दिए सफल होने के मंत्र, डीएम ने…

हमला इतना भयानक था कि चाय दुकान का सारा सामान तोड़ दिया गया और अभिषेक कुमार को रिवॉल्वर के बट से मार कर जख्मी कर दिया गया। पूरी घटना पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के बाद पूरा परिवार डरा-सहमा है और प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि राम जी लंबे समय से इलाके में दहशत फैला रहा है, लेकिन उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। मामले में डीएसपी टाऊन सरोज कुमार शाह ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है सीसीटीवी फुटेज के आधर पर बाकी लोगों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   हरियाणा से आ रहे पिकअप को जब मद्य निषेध की टीम ने रोका तो…

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Giridih: बाबूलाल मरांडी ने सड़क निर्माण की रखी आधारशिला, कहा- आवागमन में होगी सहूलियत

Giridih
Giridih: बाबूलाल मरांडी ने सड़क निर्माण की रखी आधारशिला

Giridih: धनवार विधायक सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढीकरण योजना के तहत धनवार प्रखंड क्षेत्र में कई पथ निर्माण का शिलान्यास किया। उन्होंने हलवाईया रोड से सलैया तक, खोरीमहुआ रोड से झलकडीहा तक, विशुनपुर रोड से जमरेडीह तक, खिजरसोता से दरियाडीह तक, झरहा से सियारी तक, कटारियाटांड इटासानी रोड से कटारियाटांड तक, करमाटांड खोरीमहुआ सरिया रोड से सखईटांड तक सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला रखी।

Giridih: बाबूलाल मरांडी ने सड़क निर्माण की रखी आधारशिला

मौके पर बाबूलाल मरांडी ने संवेदक को समय पर और गुणवत्तापूर्ण पथ निर्माण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यातायात की सुविधा से ही ग्रामीण क्षेत्रों में विकास संभव है, इसलिए सड़कों का निर्माण होना जरूरी है। इधर, भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी विकेन्द्र साहू ने कोलकाता से पटना के बीच न्यू गिरिडीह, धनवार और कोडरमा होकर ट्रेन परिचालन की मांग की।

सागर गुप्ता की रिपोर्ट

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा जारी, राहुल गांधी ने ट्रंप को लेकर पीएम मोदी को दी चुनौती

राहुल गांधी
राहुल गांधी ने ट्रंप को लेकर पीएम मोदी को दी चुनौती

Desk. ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा आज भी जारी है। इस दौरान लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद में केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सेना का सही उपयोग तभी संभव है, जब राजनीतिक इच्छाशक्ति हो। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए इसे क्रूर और शर्मनाक बताया और सरकार की प्रतिक्रिया को कमज़ोर करार दिया।

राहुल ने कहा कि उन्होंने हमले के पीड़ितों से मुलाकात की और देश को भरोसा दिलाया कि विपक्ष सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़ा है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि ‘टाइगर को आजादी देनी पड़ती है’, यानी सेना को पूरी छूट मिलनी चाहिए, न कि राजनीतिक फायदों के लिए उसे बांधा जाना चाहिए।

1971 में इंदिरा गांधी ने दिखाई थी इच्छाशक्ति

राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और सेना प्रमुख सैम मानेकशॉ का हवाला देते हुए कहा कि 1971 में जब पाकिस्तान से युद्ध हुआ था, तो प्रधानमंत्री ने अमेरिका की परवाह नहीं की थी और एक लाख पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था। उन्होंने कहा कि उस समय भी सैन्य कार्रवाई के लिए रणनीतिक समय लिया गया, न कि जल्दबाजी में फैसले किए गए।

सरकार ने 30 मिनट में कर दिया सरेंडर- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने दावा किया कि 1:35 पर पाकिस्तान को सूचित कर दिया कि आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया है और यह ‘एस्केलेटरी नहीं है’। उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा, “30 मिनट में ही पाकिस्तान के सामने सरेंडर कर दिया। ये बता दिया कि आपके पास लड़ने की इच्छाशक्ति नहीं है।”

संसद में राहुल गांधी की खुली चुनौती

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस कथन पर भी राहुल ने सवाल उठाया, जिसमें ट्रंप ने दावा किया था कि भारत-पाक युद्ध को उन्होंने रुकवाया था। राहुल ने चुनौती दी कि प्रधानमंत्री सदन में खड़े होकर कहें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा, “अगर उनमें इंदिरा गांधी के 50% भी हिम्मत है तो ट्रंप को झूठा कहें।”

‘न्यू नॉर्मल’ की विदेश नीति पर निशाना

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार एक “न्यू नॉर्मल” की बात कर रही है, जहां आतंकी हमले को एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा। उन्होंने कहा, “इससे तो आतंकियों को युद्ध शुरू करने की पूरी छूट मिल जाएगी।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विदेश मंत्री ने इस्लामिक देशों की ओर से आतंकवाद की निंदा का जिक्र तो किया, लेकिन यह नहीं बताया कि किसी भी देश ने पाकिस्तान की निंदा नहीं की, जो भारत की राजनयिक विफलता को दर्शाता है।

चीन-पाकिस्तान गठजोड़ को बताया बड़ा खतरा

राहुल गांधी ने भारतीय सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा चीन और पाकिस्तान के मिलिट्री गठजोड़ को बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी वायुसेना को चीनी टेक्नोलॉजी से अपग्रेड किया जा रहा है और पाक अधिकारी चीन में ट्रेनिंग ले रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि “जनरल राहुल सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान को चीन से लाइव बैटल फील्ड फीड मिल रही थी।”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को पाकिस्तान-चीन को अलग करने की नीति पर काम करना चाहिए, लेकिन उल्टे प्रधानमंत्री सेना का इस्तेमाल अपनी छवि सुधारने के लिए कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि रक्षा मंत्री ने अपने बयान में एक बार भी चीन का जिक्र नहीं किया, जो एक रणनीतिक चूक है। उन्होंने दो टूक कहा कि “यह विदेश नीति का फेल्योर है और बताता है कि देश की सुरक्षा पर गंभीरता से काम नहीं हो रहा।”

बिहार आईडिया फेस्टिवल में उद्यमियों ने छात्रों को दिए सफल होने के मंत्र, डीएम ने…

बिहार
बिहार आईडिया फेस्टिवल में उद्यमियों ने छात्रों को दिए सफल होने के मंत्र, डीएम ने...

भोजपुर: मंगलवार को भोजपुर के आरा में स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में जिला उद्योग केन्द्र के तत्वावधान में बिहार आईडिया फेस्टिवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मधु कुमारी, जिला लेखा पदाधिकारी श्याम किशोर पटेल, डीपीआरओ नीतीश कुमार तथा कॉलेज के प्राचार्य सी बी महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।

जिलाधिकारी ने छात्रों को नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और वर्तमान समय में उद्यमिता की बढ़ती प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। वहीं जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने फेस्टिवल के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए बताया कि यह मंच युवाओं के विचारों को आकार देने और उन्हें वास्तविकता में बदलने का अवसर प्रदान करता है। स्टार्टअप बिहार पॉलिसी के अंतर्गत सफल उद्यमियों सौरभ कुमार, शुभम कुमार सिंह और मनीष कुमार ने अपने अनुभव साझा करते हुए युवाओं को प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें – हरियाणा से आ रहे पिकअप को जब मद्य निषेध की टीम ने रोका तो…

साथ ही मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार लघु उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना तथा जीविका से जुड़ी दीदियों ने भी अपने अनुभवों को साझा कर कार्यक्रम की सार्थकता को मजबूत किया। आईडिया फेस्टिवल के दौरान प्रस्तुत बिजनेस आइडिया में से प्रथम पुरस्कार रविशंकर कुमार, द्वितीय प्रियांशु सिंह तथा तृतीय रौशन कुमार को प्राप्त हुआ। जिलाधिकारी ने तीनों प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक निखिल कश्यप, उद्योग विस्तार पदाधिकारी सतीश कुमार, हरेश कुमार, अरविंद कुमार, श्वेता कुमारी, कार्यालय के अन्य कर्मी मनोज कुमार, अखिलेश, दिव्येन्दु शेखर सिंह, स्टार्टअप सेल के कोऑर्डिनेटर डॉ सत्येन्द्र पांडेय एवं फैकल्टी इंचार्ज समेत अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें–  डॉग बाबू के बाद ट्रैक्टर को भी चाहिए आवासीय प्रमाण पत्र, मामला दर्ज…

भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट

हरियाणा से आ रहे पिकअप को जब मद्य निषेध की टीम ने रोका तो…

पिकअप
हरियाणा से आ रहे पिकअप को जब मद्य निषेध की टीम ने रोका तो...

भोजपुर: शराबबंदी वाले बिहार में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। भोजपुर में एक बार फिर मद्य निषेध विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद किया। मद्य निषेध की टीम ने इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। मामले की जानकारी देते हुए मद्य निषेध के सहायक आयुक्त रजनीश ने बताया कि एक पिकअप से हरियाणा से शराब बिहार आने की सूचना मिली थी।

यह भी पढ़ें – DM ने किया CHC का औचक निरीक्षण, सफाई व्यवस्था देख….

सूचना के आधार पर बक्सर पटना फोर लेन पर कुल्हाड़िया टोल प्लाजा के समीप वाहन जांच शुरू की गई। इस दौरान टीम ने एक पिकअप से जांच के दौरान करीब 540 लीटर शराब बरामद किया। जब्त शराब की बाजार कीमत करीब 8 लाख रूपये आंकी जा रही है। इस दौरान टीम ने पिकअप के चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें–  डॉग बाबू के बाद ट्रैक्टर को भी चाहिए आवासीय प्रमाण पत्र, मामला दर्ज…

भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट

DM ने किया CHC का औचक निरीक्षण, सफाई व्यवस्था देख….

DM
DM ने किया CHC का औचक निरीक्षण, सफाई व्यवस्था देख....

सुपौल: सुपौल के DM सावन कुमार बेहतर व्यवस्थाओं को लकर लगातार सक्रिय देखे जा रहे हैं। DM ने मंगलवार को सीएचसी पिपरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मौजूद दलाल और निजी एंबुलेंस चालकों पर भी कार्रवाई की। डीएम के निरीक्षण के दौरान अपस्ताल के कर्मियों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें – डॉग बाबू के बाद ट्रैक्टर को भी चाहिए आवासीय प्रमाण पत्र, मामला दर्ज…

डीएम ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान MOIC अनुपस्थित थे जिस पर डीएम नाराज हुए कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था पर भी नाराजगी जताते हुए बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  पुलिस भर्ती परीक्षा देने निकला था छात्र रास्ते में अपराधियों ने….

सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट

खुले में मांस बिक्री को लेकर दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, डीजीपी को दिया ये निर्देश

हाईकोर्ट
खुले में मांस बिक्री को लेकर दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

रांची. खुले में मांस बिक्री को लेकर दायर जनहित याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने राज्य के डीजीपी को राजधानी में गोवंश के मांस की बिक्री पर रोक को लेकर लिए गए एक्शन पर खुद का शपथ पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया।

खुले में मांस बिक्री को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई

प्रार्थी के अधिवक्ता शुभम कटारूका ने कोर्ट को पूर्व के आदेश के आलोक में रांची एसएसपी के शपथ पत्र दाखिल करने की जानकारी दी। अधिवक्ता ने रांची के कुरैशी मुहल्ला, आजाद बस्ती में गोवंश मांस की बिक्री की जानकारी दी। साथ ही कहा कि इनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है।

बताया गया कि मटन और चिकन विक्रेता भी दुकानों में काले शीशे का प्रयोग नहीं कर रहा है। चार हफ्ते बाद मामले में अगली सुनवाई होगी। यह याचिका प्रार्थी श्यामानंद पांडे की ओर से दाखिल की गई है।

Bokaro: मैडम को मेहंदी नहीं लगाई तो की पिटाई, स्कूली बच्चों ने की शिकायत, डीईओ ने दिया जांच का आदेश

Bokaro
Bokaro: मैडम को मेहंदी नहीं लगाई तो की पिटाई

Bokaro: अभी गोमिया के एक स्कूल का मामला शांत ही नहीं हुआ कि एक और मामला सामने आ गया है, जहां स्कूल की शिक्षिका ने छात्र व छात्राओं की पिटाई की है। घटना के विरोध में छात्र व छात्राएं डीईओ ऑफिस पहुंचे, जहां शिक्षिका की शिकायत की है।

Bokaro: शिक्षिका ने की छात्र की पिटाई

दरअसल, मामला बोकारो के उत्कर्मित मध्य विद्यालय चीरा चास का है। छात्रों ने शिक्षिका कविता कुमारी पर छात्रों से काम करवाने, नहीं करने पर मारपीट करने, स्कूल से मिलने वाली निःशुल्क साइकिल के लिए पैसे मांगने जैसे कई आरोप लगाए हैं। छात्र शास्त्री रजवार ने बताया कि उसके हाथ से थाली गिरने के कारण कविता कुमारी उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। हाथ मे सूजन आने के कारण तीन दिन विद्यालय तक नहीं आया।

Bokaro: मैडम को मेहंदी नहीं लगाई तो की पिटाई

दूसरी घटना एक और छात्रा के साथ घटी, जिसने कविता मैडम को मेहंदी नहीं लगाई तो उसकी पिटाई की गई। छात्रों की मानें तो कविता मैडम ने पीटने के बाद यह भी कहा कि “जहां जाना है जाओ कोई फर्क नहीं पड़ता”। इधर, डीईओ जगरन्नाथ लोहरा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जांच के लिए अधिकारी को बोला गया है। शीघ्र ही रिपोर्ट मिलने के बाद शिक्षिका पर कार्रवाई होगी।

चुमन कुमार की रिपोर्ट