रांची: राजधानी रांची में साइबर ठगों का नेटवर्क सक्रिय है, जो अलग-अलग तरीकों से लोगों को झांसा देकर लाखों की ठगी कर रहे हैं। हाल के दिनों में राजधानी में बिटकॉइन में निवेश, शेयर ट्रेडिंग, पेंशन वेरिफिकेशन और फर्जी सैन्य पहचान के नाम पर ठगी के चार बड़े मामले सामने आए हैं। सभी मामलों में पीड़ितों ने साइबर थाना रांची में प्राथमिकी दर्ज कराई है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
बिटकॉइन में निवेश के नाम पर युवती से 2.12 लाख की ठगी
बरियातू की रहने वाली 25 वर्षीय प्राची अरुंधति से साइबर ठगों ने बिटकॉइन में निवेश के नाम पर 2.12 लाख रुपए की ठगी की। टेलीग्राम के जरिये संपर्क कर एक फर्जी साइट पर खाता खुलवाया गया और शुरुआती मुनाफा दिखाकर बड़ी रकम हड़प ली गई। प्राची के मुताबिक, यूपीआई और ट्रांजेक्शन नंबर के जरिये किस्तों में ठगों ने रकम मंगाई और अंत में उसका खाता जब्त कर लिया।
लालपुर में मां-बेटी से 5.63 लाख रुपए की ठगी
लालपुर निवासी शांति प्रकाश टोप्पो और उनकी बेटी श्वेता टोप्पो को जनरेटर खरीदने के नाम पर लालपुर के सुवीक चक्रवर्ती ने 5 लाख 63 हजार रुपए का चूना लगाया। चेक के माध्यम से रकम ली गई और बाद में पैसे लौटाने से इनकार कर दिया गया। दोनों पीड़ितों ने लालपुर थाना में केस दर्ज कराया है।
शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने के नाम पर जवान से 5.20 लाख की ठगी
आर्मी कैंट दीपाटोली में तैनात मुकेश मिश्रा से शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने के नाम पर 5 लाख 20 हजार रुपए की ठगी हुई। मध्यप्रदेश के रोहित तिवारी और उसके साथी अभिषेक जाट ने व्हाट्सएप पर फर्जी मुनाफे के स्क्रीनशॉट दिखाकर रकम ऐंठी। जब पैसे मांगे गए तो ट्रेडिंग में नुकसान का बहाना बनाकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई।
पेंशन बंद होने का डर दिखाकर बुजुर्ग से 5.50 लाख की ठगी
रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के बुजुर्ग शिवचरण भगत से साइबर ठगों ने पेंशन बंद होने का भय दिखाकर 5 लाख 50 हजार रुपए उड़ा लिए। व्हाट्सएप कॉल कर पीपीओ नंबर, खाता संख्या और एटीएम डिटेल्स लेकर योनो ऐप के जरिये ठगी की गई।
सैप जवान बनकर 2 लाख की साइबर ठगी
भागलपुर निवासी ब्रजेश कुमार, जो रांची में प्रशिक्षण में थे, उनसे साइबर ठगों ने सैप जवान बनकर 2 लाख रुपए ठग लिए। फर्जी कॉल और फर्जी क्रेडिट मैसेज भेजकर झांसे में लिया गया और ब्रजेश ने अलग-अलग मोबाइल एप्स से रकम ट्रांसफर कर दी।
साइबर थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी, जांच जारी
सभी मामलों में पीड़ितों ने रांची साइबर थाना में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने ठगों के मोबाइल नंबर और ट्रांजेक्शन डिटेल्स के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।