Ranchi: ‘वक्फ कानून’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, मुस्लिम बहुल इलाकों में कटी रही बिजली

0
Ranchi
Ranchi: 'वक्फ कानून' के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

Ranchi: केंद्र सरकार के ‘वक्फ कानून’ के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुस्लिम बहुल इलाकों में सांकेतिक ब्लैकआउट किया। समुदाय के लोगों ने रात 9:00 बजे से 9:15 बजे तक बिजली बंद रखी। यह विरोध प्रदर्शन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर किया गया।

Ranchi: इन इलाकों में छाया अंधेरा

रांची के हिंदपीढ़ी, आजाद बस्ती, डोरंडा, पुंदाग, बरियातू, कांके जैसे कई क्षेत्रों में इस दौरान अंधेरा छाया रहा। इस दौरान लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से वक्फ कानून के खिलाफ असहमति जताई। बता दें कि, कुछ दिनों पहले वक्फ कानून बना था। इसको लेकर भारी विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है। इस दौरान पश्चिम बंगाल में हिस्सा भी हुई थी।

Bokaro: जमीन विवाद को लेकर अपार्टमेंट में घुसकर मारपीट का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

0
Bokaro
Bokaro: जमीन विवाद को लेकर अपार्टमेंट में घुसकर मारपीट का आरोप

Bokaro: थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। बुधवार को दुर्गा हाउसिंग कॉलोनी के अंतर्गत दुर्गा अपार्टमेंट स्थित एक ऑफिस में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप लगाया गया है।

Bokaro: जमीन पर आपत्ति जता रहे हैं

पीड़ित ललित नारायण राय ने सेक्टर-12 थाना के बाहर मीडिया से बातचीत में बताया कि सातनपुर मौजा के 18 खाता की 11 एकड़ जमीन को लेकर वर्ष 2015 में रैयतों से एग्रीमेंट किया गया था। उन्होंने बताया कि सभी आवश्यक दस्तावेज और पावर ऑफ अटॉर्नी भी लिए गए हैं। इसके बावजूद कुछ असामाजिक तत्व जमीन पर आपत्ति जताते आ रहे हैं, जिनमें मदन मास्टर नामक व्यक्ति का नाम भी सामने आया है।

Bokaro: जान से मारने की धमकी दी जाती है

ललित राय ने बताया कि अब तक इस मामले में छह से सात बार केस दर्ज हो चुका है और हर बार न्यायालय ने उनके पक्ष में डिक्री दी है। लेकिन जब वे साइट पर काम शुरू करते हैं तो जान से मारने की धमकी दी जाती है। बुधवार को लगभग 50 की संख्या में लोग उनके ऑफिस में घुसे, कुर्सियां तोड़ीं और उनके कर्मचारियों को भगा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि महिलाओं के साथ मिलकर गाली-गलौज की गई और रंगदारी की मांग की गई। ललित राय ने कहा, “अगर मैं आज साइट पर होता तो मेरी जान जा सकती थी।” पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

चुमन कुमार की रिपोर्ट

Amul milk price hike: अमूल ने दूध के दाम में की बढ़ोतरी, इतने रुपये मिलेगा महंगा

0
Amul milk price hike
अमूल ने दूध के दाम में की बढ़ोतरी

Amul milk price hike: अमूल ने दूध के दाम बढ़ोतरी की है। इससे लोगों को दूध खरीदने के लिए जेब ढीली करनी होगी। बताया जा रहा है कि अमूल ने दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ी हुई कीमत कल सुबह से लागू होगी।

Amul milk price hike: आधा लीटर पर एक रुपये बढ़ोतरी

अमूल के छोटे पैक यानी आधा लीटर वाले दूध के पाउच के दाम में भी 1 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी होगी। इस बढ़ती कीमत का असर फुल-क्रीम, टोंड, डबल-टोंड और गाय के दूध जैसे सभी तरह के पाउच पर देखने को मिलेगा। जनवरी 2025 में अमूल ने अपने 1 लीटर पैक की कीमत 1 रुपये घटा दी थी, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिली थी।

Amul milk price hike: दाम बढ़ने का कारण

पिछले साल अमूल ने ग्राहकों को राहत देने के लिए लगभग पांच महीने तक 1 लीटर और 2 लीटर के पैक पर क्रमशः 50 एमएल और 100 एमएल अतिरिक्त दूध मुफ्त दिया था। कंपनी ने कहा कि मूल्य बढ़ोतरी का मुख्य कारण 36 लाख से अधिक दुग्ध उत्पादकों की इनपुट लागत में वृद्धि है। अमूल के सभी सदस्य यूनियनों ने भी बीते एक साल में किसानों को दूध के बेहतर दाम देना शुरू किया है।

बिना इजाजत के हमारे जमीन पर JCB से खुदाई कर रहे हैं अधिकारी

0
बिना इजाजत के हमारे जमीन पर JCB से खुदाई कर रहे हैं अधिकारी
बिना इजाजत के हमारे जमीन पर JCB से खुदाई कर रहे हैं अधिकारी

पटना : राजधानी पटना से एक खबर है। पटना जिला के धनरूआ थाना के खडीहा गांव में बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड के द्वारा संचरण लाइन के पोल गाड़ने के क्रम में मेरे जमीन में उसके अधिकारियों ने बिना हमारे इजाजत के जेसीबी मशीन से खुदाई कर रहे हैं। इस बाबत मैं उनसे बातचीत किए। वे लोग इस संबंध में अधिकारी कोई कागजात नहीं दिखा पाए। बार-बार वे लोग कह रहे हैं कि यह सरकारी काम है। जमीन मालिक ने कहा कि ग्रामीणों के प्रतिशोध करने पर उनलोगों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की। बता दें कि बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे हुए थे। साथ ही अधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस भी पहुंची हुई थी।

यह भी पढ़े : सोलर प्लांट में हुई लूट की घटना का खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार…

यह भी देखें :

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनजर FLC कार्यशाला का आयोजन

0
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनजर FLC कार्यशाला का आयोजन
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनजर FLC कार्यशाला का आयोजन

पटना : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज पटना में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) की प्रथम स्तरीय जांच (FLC) हेतु राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता भारत निर्वाचन आयोग के वरीय उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग ने की। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल, भारत निर्वाचन आयोग प्रधान सचिव अरविंद आनंद, भारत निर्वाचन आयोग सचिव मधुसूदन गुप्ता और वरीय उप महाप्रबंधक प्रकाश मंडल भी उपस्थित रहे।

सुचारू एवं पारदर्शी संचालन हेतु EVM एवं VVPAT की तकनीकी और प्रशासनिक प्रक्रियाओं की जानकारी प्रदान करना था

कार्यशाला का उद्देश्य जिलों में निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू एवं पारदर्शी संचालन हेतु EVM एवं VVPAT की तकनीकी और प्रशासनिक प्रक्रियाओं की जानकारी प्रदान करना था। इस क्रम में तकनीकी सुरक्षा, एफएलसी प्रक्रिया, पीएफएलसीयू एवं एसएलयू का प्रदर्शन, हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण तथा शंका समाधान सत्र आयोजित किए गए। इस कार्यशाला में राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा एफएलसी सुपरवाइजर उपस्थित रहे। उपस्थित अधिकारियों को ECIL और भारत निर्वाचन आयोग के विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी नियमित रूप से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें

कार्यशाला को संबोधित करते हुए वरीय उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी नियमित रूप से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें। उन्होंने आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम प्रोटोकॉल के आलोक में प्रथम स्तरीय जांच तथा इलेक्शन प्लानर के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा कि एफएलसी, अर्थात ‘फर्स्ट लेवल चेकिंग’, निर्वाचन प्रबंधन की एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। यह कार्यशाला ईवीएम प्रोटोकॉल की स्पष्टता, दिशा-निर्देशों की समझ और ईवीएम प्रबंधन हेतु स्वयं को तैयार करने के लिए अत्यंत उपयोगी है।

यह भी देखें :

मनीष गर्ग ने निर्वाचन तैयारियों के संदर्भ में विभिन्न निर्वाचन कार्यों की समीक्षा भी की

कार्यशाला के उपरांत वरीय उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग ने निर्वाचन तैयारियों के संदर्भ में विभिन्न निर्वाचन कार्यों की समीक्षा भी की। इस अवसर पर बिहार निर्वाचन विभाग के अपर सचिव माधव कुमार सिंह, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार साहू, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी, उप निर्वाचन पदाधिकारी-सह-ईवीएम नोडल पदाधिकारी धीरज कुमार, राज्य मीडिया नोडल पदाधिकारी कपिल शर्मा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी शिखा सिन्हा एवं प्रियदर्शी पाल भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : Big Breaking : जाति जनगणना कराएगी मोदी सरकार

विवेक रंजन की रिपोर्ट

सोलर प्लांट में हुई लूट की घटना का खुलासा, 3 अपराधी गिरफ्तार

0
सोलर प्लांट में हुई लूट की घटना का खुलासा, 3 अपराधी गिरफ्तार
सोलर प्लांट में हुई लूट की घटना का खुलासा, 3 अपराधी गिरफ्तार

पटना : खबर राजधानी पटना से है जहां पुलिस ने पिछले नौ अप्रैल को विक्रम थाना क्षेत्र के आसपुरा इलाके से सोलर प्लांट में हुई लूट की घटना का उद्वेदन कर लिया है। इस मामले में घटना में अपराधियों ने सोलर प्लांट के गर्दा को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। पटना पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो मूल रूप से सारण जिले के रहने वाले हैं। फिलहाल पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रहते हैं। यह तीन ऑन इंटर स्टेट बैंक के मेंबर्स हैं। इस बात की जानकारी पटना सिटी पश्चिमी शरथ आरएस ने देते हुए बताया कि अपराधियों के पास से दो सोलर प्लांट बैटरी समेत कई चीजे बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

यह भी पढ़े : पूछताछ के बाद फिर से बेऊर जेल भेजे गए NEET पेपर लीक के मास्टरमाइंड

यह भी देखें :

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

जाति जनगणना की खबर सुन झूम उठे तेजस्वी, कहा- हमारी मांग पर झुकी केंद्र सरकार

0
जाति जनगणना की खबर सुन झूम उठे तेजस्वी, कहा- हमारी मांग पर झुकी केंद्र सरकार
जाति जनगणना की खबर सुन झूम उठे तेजस्वी, कहा- हमारी मांग पर झुकी केंद्र सरकार

पटना : केंद्र सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि पूरे देश में जाति जनगणना करायी जाएगी। इस बेहद खास फैसलों पर बिहार में खुशी का लहर है। सत्ता पक्ष के अलावा विपक्ष पार्टियों ने भी इस फैसले पर खुशी जतायी है। बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव अपने सरकारी आवास एक पोलो रोड पर खुशी से झूम उठे और मिठाई खिलाई और पटाखे भी फोड़े। साथ ही केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

आज हमारी मांग पर केंद्र सरकार को भी झुकना पड़ा – तेजस्वी यादव

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जाति जनगणना के फैसले पर मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने प्रेसवार्ता कर कहा कि आज हमारी मांग पर केंद्र सरकार को भी झुकना पड़ा। अगला सेंसस में जातीय जनगणना को भी इंक्लूड किया जाए। जो लोग हम पर आरोप लगाते थे आज उनके मुंह पर तगड़ा तमाचा लगा है। साइंटिफिक डेटा जबतक पता नहीं चलेगा तबतक कुछ नहीं हो सकता। बिहार में चुनाव है तो कूद-कूदकर आएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने कई बार नकारा लड़ाई तो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने लड़ा है। हमारे दल के नेता ने 1996 से मांग की थी।

तेजस्वी ने कहा- जाति जनगणना को लेकर 26 जुलाई 2015 को लालू यादव ने राजभवन मार्च किया था

तेजस्वी यादव ने आग कहा कि 26 जुलाई 2015 को लालू यादव ने राजभवन मार्च किया था। बीजेपी के लोग पहले भी नहीं चाहते थे। जब हमलोग विपक्ष में थे तो पीएम मोदी से हमलोग मिलने भी गए थे। हमने तीन बार सर्वदलीय प्रस्ताव पास करवाया था। जिसमें सीएम नीतीश कुमार भी हमारे साथ थे। एक जून 2022 को सर्वदलीय बैठक बिहार में पहली बार हुई। दो अक्टूबर 2023 गांधी जयंती के अवसर पर हमने जातीय गणना के आंकड़े प्रकाशित किए थे। मोदी पहले कहते थे कि चार ही जात हैं, करना वहीं पड़ा जो हमलोग करना चाहते थे। ये हमारी ताकत है।

यह भी देखें :

बिहार चुनाव को देखते हुए करवाया जा रहा है – तेजस्वी

उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव को देखते हुए करवाया जा रहा है। 1996 के लालू जी के फैसले को मोदी जी ने अमल किया। एक तो कब होगा ये देखना होगा। हमारी सबसे बड़ी लड़ाई है पिछड़ा और अति पीछा के लिए भी विधानसभा में सीटें आरक्षित हो। ये हमारे पुरखों की जीत है। हमारे नेताओं ने समय-समय पर इसकी लड़ाई लड़ी है। हमारे एजेंडे पर ही बीजेपी को नाचना पड़ रहा है। अभी देखना है कि बिहार चुनाव को देखते हुए तो यह फैसला नहीं लिया गया। इतिहास और क्रोनोलॉजी है कि 1996 से लालू यादव इसकी मांग कार रहे हैं।

यह भी पढ़े : Big Breaking : जाति जनगणना कराएगी मोदी सरकार

महीप राज की रिपोर्ट

आलिया भट्ट के ब्रांड ‘एड-अ-मम्मा’ का बेंगलुरु में पहला स्टोर लॉन्च, रिलायंस रिटेल के साथ पार्टनरशिप में भारत में चौथा स्टोर

0
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट के ब्रांड ‘एड-अ-मम्मा’ का बेंगलुरु में पहला स्टोर लॉन्च

Desk. फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट द्वारा प्रमोटेड, बच्चों और माताओं के लिए कपड़े और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट बनाने वाले ब्रांड ‘एड-अ-मम्मा’ ने बेंगलुरु में अपना पहला स्टैंडअलोन स्टोर खोला है। दक्षिण भारत में ब्रांड का यह पहला स्टोर है, पर देशभर में इसके अब तक चार स्टोर खुल चुके हैं। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) के साथ साझेदारी में यह स्टोर खोले गए हैं। 2023 में रिलायंस रिटेल और एड-अ-मम्मा के बीच रणनीतिक करार हुआ था।

ब्रांड की संस्थापक आलिया भट्ट ने कहा, “बेंगलुरु में ‘एड-अ-मम्मा’ का पहला ऑफलाइन स्टोर हमारे ब्रांड के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है! हमने एक छोटे, घरेलू व्यवसाय के रूप में इसकी शुरुआत की थी। रिलायंस के साथ साझेदारी में हमने अपने ब्रांड के तहत कपड़े, किताबें, खिलौनों के संग बहुत से प्रोडक्ट शामिल किए हैं। मैं बेहद उत्साहित हूं और चाहती हूं कि ग्राहक हमारे द्वारा दिल से बनाई गई हर चीज का अनुभव करें।”

बेंगलुरु स्थित मॉल ऑफ एशिया में 805 वर्ग फीट में फैले इस स्टोर को पर्यावरण के प्रति जागरूकता के साथ डिजाइन किया गया है। यह एड-अ-मम्मा के “फॉरेस्ट-फर्स्ट” विज़न को दिखाता है, जहां प्रकृतिक प्रेरणा और उद्देश्य दोनों शामिल किए गए हैं। यहां 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए प्लास्टिक मुक्त किड्स वियर, मातृत्व के लिए खासतौर पर डिजाइन कपड़े, खिलौने, बैग व लाइफस्टाइल से जुड़े कई प्रोडक्ट सेल के लिए उपलब्ध हैं।

पूछताछ के बाद फिर से बेऊर जेल भेजे गए NEET पेपर लीक के मास्टरमाइंड

0
पूछताछ के बाद फिर से बेऊर जेल भेजे गए NEET पेपर लीक के मास्टरमाइंड
पूछताछ के बाद फिर से बेऊर जेल भेजे गए NEET पेपर लीक के मास्टरमाइंड

पटना : दो दिनों की पूछताछ के बाद नीट पेपर लीक माफिया संजीव मुखिया को आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने वापस से न्यायिक हिरासत के बाद बेऊर जेल भेज दी है। वहीं एडीजी नैय्यर हसनैन खान ने बताया है कि संजीव मुखिया ने पेपर लीक से जुड़े मामले को लेकर कई बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया है कि पूरे सिस्टम को वो अपने हिसाब से मोल्ड किए हुए था। यह सब कुछ वो सिर्फ अपनी पत्नी को एमएलए और एमपी बनवाने को लेकर किया है।

बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, दिल्ली और कोलकाता में खड़ा किया था सिस्टम – EOU ADG

ईओयू के एडीजी खाने ने बताया कि इस काम के लिए बिहार से लेकर झारखंड और उत्तर प्रदेश से गुजरात, दिल्ली और कोलकाता तक उसके द्वारा खड़ा किया गया एक सिस्टम काम करता है। इन्होंने यह भी बताया की ईओयू बिहार के अलावा बिहार से सटे यूपी, झारखंड, दिल्ली, गुजरात और बंगाल पुलिस को भी इसके विरुद्ध दर्ज मामले को खंगालने में लगा है। वहीं इन्होंने यह भी कहा कि अगर अनुसंधान के दौरान जरूरत पड़ी तो आगे भी ईओयू संजीव मुखिया को रिमांड पर लेगी।

यह भी पढ़े : NEET Paper Leak Scandal : मुख्य आरोपी संजीव मुखिया गिरफ्तार

यह भी देखें :

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Dhanbad में एसीबी का एक्शन, लेखापाल को घूस लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

0
Dhanbad
Dhanbad में एसीबी का एक्शन

Dhanbad: जिले में एसीबी ने कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने गोमिया-सह-प्रखण्ड संसाधन केन्द्र के लेखापाल होरिल प्रजापति को रंगे हाथों 3,500 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि भूलवश हुए उपस्थिति विवरणी भरने के एवज में प्रखंड संसाधन केंद्र के कर्मी से वे रिश्वत मांग रहे थे। इसी बीच एसीबी ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ा है।