मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार (एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम) एक बार फिर से लोगों को डराने लगा है। SKMCH अस्पताल के पीकू वार्ड में सीतामढ़ी के एक और बच्चे की मौत हो गई है। इसके साथ ही बीमारी से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। अबतक चमकी बुखार के कुल 57 मामले सामने आए हैं। इसमें से 23 मामले मुजफ्फरपुर जिले के हैं। मृतक बच्चों में तीन मुजफ्फरपुर और नौ दूसरे ज़िलों के हैं।
रांचीः झारखंड बोर्ड के मैट्रिक के रिजल्ट आज जारी कर दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने रिजल्ट जारी किया, जैक के सचिव महीप कुमार सिंह भी मौजूद रहे। 10वीं में 95.93 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। वहीं इंटरमीडिएट के रिजल्ट 31 जुलाई को जारी किए जाएंगे।
पटना : बिहार में अवैध रेत खनन के मामले में अधिकारियों पर कार्रवाई जारी है। अबतक इस मामले में दो आईपीएस अधिकारियों और चार डीएसपी समेत 17 ऑफिसर नप चुके हैं। इन सभी को निलंबित कर दिया गया है।
आईपीएस (IPS) सुधीर कुमार पोरिका औरंगाबाद और राकेश कुमार दुबे भोजपुर के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस के पद पर तैनात थे। गृह विभाग की नोटिफिकेशन के मुताबिक इन्हे अपने-अपने जिले में रेत का भंडारण और अपने कर्तव्यों का निर्वहन ना करने के कारण निलंबित किया गया है।
दोनों पुलिस अधिकारियों पर अवैध बालू खनन और ट्रांसपोर्टेशन में शामिल लोगों की मदद करने, अधिकारियों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं रखने और संदिग्ध व्यवहार के आरोप लगाए गए हैं। खनन और भू विज्ञान विभाग के कई अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है।
माइन्स और जियोलॉजी मिनिस्टर जनक राम ने कहा है कि राज्य में बालू माफिया पर लगाम लगाने के लिए रोज़ाना छापेमारी की जा रही है। अवैध बालू खनन पर राज्य सरकार की कार्रवाई के तहत इस साल 30 जून तक 4,180 छापेमारी की गई, 750 एफ-आई-आर (FIR) दर्ज की गईं और 538 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
साहेबगंज : झारखंड सरकार को गिराने की साजिश के दावों के बीच झामुमों के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री लोबिन हेम्ब्रम ने कहा है कि पार्टी के बड़े नेता और सुप्रीमो अगर अपने विधायकों का ख्याल नहीं रखेंगे तो वे किसी भी पार्टी में जा सकते हैं या फिर बिक सकते हैं। आपको बता दें की सरकार को गिराने की साजिश मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है। लोबिन हेम्ब्रम के ताज़ा बयान से शक के दायरे में सत्ताधारी पार्टी के भी विधायक आ गए हैं। आपको बता दें कि बीते दिनों पुलिस ने रांची के एक होटल से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से भारी मात्रा में कैश भी बरामद हुआ था। आरोप है कि ये तीनों शख्स राज्य सरकार के खिलाफ काम कर रहे थे। और सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे थे। इस गिरफ्तारी के बाद JMM ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए थे। तभी से राज्य का सियासी पारा गर्म है।
गया : जमुई सांसद चिराग पासवान के आर्शीवाद यात्रा का तीन चरण पूरा हो चुका है। आर्शीवाद यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत 30 जुलाई को गया जिले से होगी। सर्किट हाउस में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता शोभा सिन्हा ने कहा कि आशीर्वाद यात्रा की तैयारी पूरी कर ली गई है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, वरिष्ठ लोजपा नेता अरविंद कुमार सिंह, कमलेश शर्मा, मुकेश कुमार यादव मौजूद रहे। गया की सड़कें होर्डिंग और बैनर-पोस्टर से पट गयी हैं। लोजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि गया की आशीर्वाद यात्रा ऐतिहासिक यात्रा होगी।
उन्होंने कहा कि आशीर्वाद यात्रा में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है उस दिन अलग ही जन सैलाब देखने को मिलेगा। वहीं शहर में फाड़े जा रहे बैनर-पोस्टर को को लेकर कहा कि ये सरासर गलत है हमने इस मामले पर गया के जिला प्रशासन से भी बात की है उसके बाद भी बैनर पोस्टर को शहर से हटाया जा रहा है।
रांची/बुंडू : आयकर विभाग की छापेमारी – बुंडू के पान्गुरा गांव में बुधवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा, और करीब बारह घंटों तक रामदास मांझी नाम के शख्स के घर को खंगाला। इस दौरान उनसे पूछताछ भी की गई। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कुछ कागजातों की तलाश में ये छापेमारी की गई। हालांकि दस्ते में शामिल अधिकारियों ने इस बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। बार-बार पूछने के बावजूद रामदास मांझी ने भी बताने से इनकार कर दिया, बाद में रामदास मांझी और उनकी पत्नी को अधिकारी अपने साथ ले गए।
बिहार/पटना : सत्ताधारी पार्टी जेडीयू को 31 जुलाई को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने की संभावना है। इसके साथ ही पार्टी में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पार्टी ने दिल्ली में 31 जुलाई को राष्ट्रीय कार्यसमिति की मीटिंग बुलाई है। अध्यक्ष पद की रेस में उपेंद्र कुशवाहा सबसे आगे बताए जा रहे हैं।
जेडीयू में बदलाव की हलचल तभी शुरू हो गयी थी, जब केंद्र सरकार में जेडीयू के शामिल होने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह खुद मंत्री बन गये थे। एक व्यक्ति, एक पद का हवाला देकर पार्टी में नये अध्यक्ष की भी तलाश शुरू हो गयी थी। सूत्रों के अनुसार आरसीपी सिंह अगर अपने पद से हटते हैं तो उपेंद्र कुशवाहा इस पद की दौर में सबसे आगे हैं।
बता दें उन्होंने अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का जेडीयू में विलय किया था। हालांकि जेडीयू में एक ऐसा भी वर्ग है, जिसका मानना है कि अगर उपेंद्र कुशवाहा को पद दिया जाता है तो पुराने नेताओं के बीच संदेश अच्छा नहीं जाएगा। आपको बता दें कि पिछले साल ही 27 दिसंबर को नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद आरसीपी सिंह इस पद पर नियुक्त हुए थे।
गिरिडीह/धनबाद : धनबाद के अष्टम जज उत्तम आनंद की हत्या का सुराग दूसरे दिन गिरिडीह से जुड़ा हुआ सामने आया। जिस ऑटो से जज उत्तम की हत्या हुई वो गिरिडीह के मुफ्फिसल थाना इलाके के डांडीडीह से बरामद हुआ। ऑटो के साथ दो लोगो को पकड़ा भी गया। पुलिस सूत्रों की माने तो डांडीडीह से धनबाद जिले की पुलिस ने गिरिडीह मुफ्फसिल थाना पुलिस के सहयोग से दो लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों के नाम पिन्टू वर्मा और राहुल वर्मा बताया जा रहा है।
हालांकि मुफ्फसिल थाने की पुलिस से लेकर जिले के कई वरीय अधिकारी इन बातों से इंकार कर रहे है। लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें तो देर रात ही ऑटो जब्त करने के साथ पिंटू और राहुल वर्मा को धनबाद पुलिस साथ ले गई। जानकारी के मुताबिक मामला काफी हाइप्रोफाइल रहने के कारण दोनो जिलों की पुलिस ने देर रात इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। और इसके बाद देर रात ही धनबाद पुलिस ऑटो और दोनो आरोपियों को धनबाद ले गई। धनबाद पुलिस ने जज की हत्या के आरोप में जिन दो लोगो को दबोचा, दोनों पिन्टू और राहुल वर्मा आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे है। हालांकि ये स्पष्ट नही है कि जज की हत्या में इन दोनों का ही हाथ है।
धनबाद में जज उत्तम आनंद को जिस ऑटो ने टक्कर मारी थी उस ऑटो की जांच फोरेंसिक टीम बारीकी से कर रही है, अहले सुबह ही गिरिडीह से ऑटो बरामद कर लिया गया था । घटना को अंजाम देने से कुछ घंटे पहले ही ऑटो की चोरी हुयी थी । सूत्रों के मुताबिक ऑटो चला रहा शख्स नशे में था।
रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा दौरे पर रहेंगे। थोड़ी देर में आर.ओ.बी. के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम चाईबासा के पिल्लई हॉल में आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही ACC Cement Factory में 41 लोगों को सीएम नियुक्ति पत्र भी सौपेंगे।
धनबाद: धनबाद पुलिस ने जज को टक्कर मारने वाले ऑटो को गिरिडीह से बरामद किया है, साथ ही इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर सरायढेला थाने में पुलिस पूछताछ भी कर रही है। कल देर रात डीआईजी बोकारो ने घटना स्थल का निरीक्षण किया था ।
आपको बता दें कि धनबाद के अतिरिक्त जिला जज उत्तम आनंद की सड़क दुर्घटना में 28 जुलाई को मौत हो गयी थी। चर्चित रंजय सिंह हत्याकांड जैसे कई गंभीर मामलों की सुनवाई कर रहे जज उत्तम आनंद को मॉर्निंग वॉक के दौरान एक कार सवार ने टक्कर मारी और भाग निकला। जस्टिस उत्तम आनंद को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका।
अतिरिक्त जिला जज उत्तम आनंद रोज की तरह आज भी सुबह की सैर पर निकले थे। और अपने घर से गोल्फ ग्राउंड की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान रणधीर वर्मा चौक के पास जज कॉलोनी मोड पर एक ऑटो ने उन्हे टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हे तुरंत शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया लेकिन तबतक वो दम तोड़ चुके थे।
घटना की सूचना पाकर धनबाद के जिला न्यायधीश और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी समेत जिले के तमाम न्यायिक पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी और धवबाद के बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने ने जांच की मांग की है।
जज उत्तम आनंद चर्चित रंजय हत्याकांड जैसे कई गंभीर मामलों की सुनवाई कर रहे थे। रंजय सिंह धनबाद के बाहुबली नेता और झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के काफी करीबी माने जाते थे। कुछ दिन पूर्व ही शूटर अभिनव सिंह व अमन के गुर्गे रवि ठाकुर की जमानत याचिका इन्होंने खारिज कर दी थी।