महंगाई के खिलाफ राजद का धरना

धनबाद : आरजेडी ने कमर तोड़ महंगाई के खिलाफ गुरुवार को शिवलीबाड़ी निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के समीप एकदिवसीय धरना दिया। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।

आरजेडी नेताओं ने कहा कि कमर तोड़ महंगाई से जनता त्रस्त हो गया है। पेट्रोल, डीजल सहित खाद्य सामग्री के दाम आसमान छू रहे हैं। केंद्र सरकार ने उज्जवला योजना के तहत लाखों लोगों को गैस का कनेक्शन दिया, लेकिन उसके बाद गैस की कीमत में बेतहाशा वृद्धि कर दी। मध्यम वर्ग के लोग भी गैस नहीं भरा पा रहे हैं। देश की जनता मोदी सरकार के नीतियों से त्रस्त हो गयी है।

राजधानी में प्रदर्शन कर रहे पंचायत सचिवों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, वाटर कैनन का भी किया इस्तेमाल

पटना : राजधानी पटना में प्रदर्शन कर रहे पंचायत सचिवों पर पुलिस ने लाठियां बरसाई है। वे सभी वेतन के लिए प्रदर्शन कर रहे थे। इस घटना में कई पंचायत सचिव घायल भी हो गए। वहीं कई महिलाएं को भी चोटें आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उस दौरान पुलिस ने दौड़ा-दौड़कर पीटा।

बता दें कि, स्थाई सेवा व समान मानदेय की मांग को लेकर सभी पंचायत सचिव प्रदर्शन कर रहे थे। पंचायत सचिवों को 4 साल से मानदेय नहीं मिला है। जिसको लेकर आज सभी पंचायत वार्ड सचिव संघ गांधी मैदान में पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया।

पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे पंचायत वार्ड सचिव संघ को गांधी मैदान में रोका। आक्रोशित पंचायत सचिवों ने नारेबाजी करने लगे। वहीं पुलिस ने जमकर लाठियां बरसायी, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

जियो पर शिफ्ट हो सकते हैं एयरटेल के 2G यूजर्स

नई दिल्ली : पोस्टपेड के बाद अब भारती एयरटेल ने प्रीपेड के न्यूनतम रिचार्ज की कीमतें भी बढ़ा दी हैं। 49 रूपए के एंट्री लेवल प्लान को बंद कर दिया गया है। प्रीपेड यूजर्स के लिए अब न्यूनतम रिचार्ज 79 रूपए से शुरू होगा। अधिकतर मामलों में न्यूनतम प्लान का इस्तेमाल भारती एयरटेल के 2जी ग्राहक करते हैं। एयरटेल के पास 13 करोड़ से अधिक 2जी ग्राहक हैं, न्यूनतम रिचार्ज की कीमतें बढ़ने का सीधा असर इन ग्राहकों पर पड़ेगा। बढ़ी कीमतों के साथ एयरटेल का एंट्री लेवल प्लान आज से लागू हो रहा है।एयरटेल का दावा है कि कंपनी ने एंट्री लेवल प्लान के रेट तो बढ़ाए हैं पर वह दोगुना डाटा और चार गुना कॉलिंग टाइम दे रही है। 79 रूपए के रिचार्ज में यूजर्स को 200 एमबी डेटा और 64 रूपए का कॉलिंग टाइम मिलेगा। हालांकि एयरटेल का यह प्लान मार्किट लीडर रिलायंस जियो के 75 रूपए के प्रीपेड एंट्री प्लान के सामने कहीं नही ठहरता। जियो का 75 रूपए का यह रिचार्ज प्लान एयरटेल की तरह आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए है। इसे जियोफोन पर इस्तेमाल किया जाता है।

जियो अपने यूजर्स को 75 रूपए वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग दे रहा है। इसके मुकाबले एयरटेल के ग्राहकों को 106 मिनट की कॉलिंग के लिए 79 रूपए का रिचार्ज कराना पड़ता है। एयरटेल 64 रूपए के कॉल टाइम का वायदा करता है, जो 60 पैसे प्रतिमिनट के हिसाब से 106 मिनट बैठता है। इसके अलावा महामारी के दौरान जो जियोफोन ग्राहक किसी कारण रिचार्ज नही करा पा रहे हैं उन्हें भी जियो 300 मिनट प्रति माह फ्री कॉलिंग की सुविधा दे रहा है। मतलब साफ है बिना रिचार्ज भी जियो अपने ग्राहकों को एयटेल से अधिक कॉलिंग मिनट दे रहा है। जो आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए बेहद अहम है।

मतलब साफ है रिलायंस जियो के एंट्री लेवल  प्लान में एयरटेल के मुकाबले 30 गुना अधिक डाटा, 106 मिनट के मुकाबले अनलिमिटिड कॉलिंग और शून्य के मुकाबले 100 एसएमएस मिल रहे हैं। इसके अतिरिक्त रिचार्ज न कराने पर भी जियो में 300 मिनट कॉलिंग मुफ्त है। रिलायंस जियो का एंट्री लेवल 4जी प्लान एयरटेल 2जी ग्राहकों को अपनी तरफ खींच सकता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर एयरटेल नए एंट्री लेवल प्लान पर डटा रहा तो उसे ग्राहकों से हाथ धोना पड़ सकता है और नंबर पोर्टेबिलिटी में तेजी आ सकती है।

रिलायंस जियो फिर से बना नंबर वन, 4जी डाउनलोड स्पीड में 2 एमबीपीएस का उछाल

जाति जनगणना कराने का प्रस्ताव PM तक पहुंचाने के लिए डेलिगेशन बनाएं CM : तेजस्वी यादव

पटना : बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन आज विपक्ष ने सदन में कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया, जिसे नहीं माना गया। जाति जनगणना कराने का प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार विधानसभा का एक डेलिगेशन बनाने की मांग की है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि कई बार मांग करने के बाद भी हम लोगों को सदन में बार-बार प्रस्ताव लाने से रोका जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दुविधा से बचने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को दिया दो प्रस्ताव

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने प्रस्ताव दिया है कि विधानसभा की एक कमिटी बने जिसका नेतृत्व खुद मुख्यमंत्री करें। इसके बाद प्रधानमंत्री से समय लेकर हम लोग वहां जाएं और अपनी मांग को उनके सामने रखें। अभी फिर से विपक्ष के नेताओं के साथ हमारी बैठक होने वाली है।

बैठक में यही फैसला लेना चाहेंगे कि मुख्यमंत्री से मिलकर इसपर सर्वसम्मति बनाई जाए। सदन में हमने कोशिश कर ली लेकिन हमें प्रस्ताव लाने नहीं दिया गया। हमारी पार्टी और खासकर लालू प्रसाद यादव इस मुद्दे को शुरू से उठाते रहे हैं। जब मुख्यमंत्री को भी इसपर एतराज नहीं है तो हम उनसे ये कहना चाहते हैं कि आप प्रधानमंत्री से मिलने का समय लीजिए कि उनसे बिहार विधानसभा का एक डेलिगेशन उनसे मिलना चाहता है।

इस डेलिगेशन में मेरे समेत हर दल के सदस्य शामिल होंगे। प्रधानमंत्री से मिलकर हम मांग करना चाहते हैं कि जनगणना में जो भी जातियां छूट गई हैं उन्हें शामिल किया जाए। दूसरा प्रस्ताव उन्होंने मुख्यमंत्री को दिया कि अगर आप डेलिगेशन नहीं बनाएंगे तो आप अगर आप जातिगत जनगणना के पक्षधर हैं तो कर्नाटक सरकार की तरह अपने खर्च पर जनगणना करवाइए। बिहार सरकार घोषणा कर दे कि बिहार सरकार अपने खर्च पर जातिगत जनगणना कराएगी।

फिर से डराने लगा चमकी बुखार

Muzaffarpur में अब तक 12 बच्चों ने तोड़ा दम

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार (एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम) एक बार फिर से लोगों को डराने लगा है। SKMCH अस्पताल के पीकू वार्ड में सीतामढ़ी के एक और बच्चे की मौत हो गई है। इसके साथ ही बीमारी से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।
अबतक चमकी बुखार के कुल 57 मामले सामने आए हैं। इसमें से 23 मामले मुजफ्फरपुर जिले के हैं। मृतक बच्चों में तीन मुजफ्फरपुर और नौ दूसरे ज़िलों के हैं।

झारखंड बोर्ड का मैट्रिक रिजल्ट जारी, 95.93 फीसदी छात्र पास, यहां देखें

रांचीः झारखंड बोर्ड के मैट्रिक के रिजल्ट आज जारी कर दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने रिजल्ट जारी किया, जैक के सचिव महीप कुमार सिंह भी मौजूद रहे। 10वीं में 95.93 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। वहीं इंटरमीडिएट के रिजल्ट 31 जुलाई को जारी किए जाएंगे।

जैक मैट्रिक के रिजल्ट jacresults.com पर छात्र देख सकते हैं, और इंटर के नतीजे भी 31 जुलाई को jacresults.com, www.jac.nic.in 10th Result 2021, jac.jharkhand.gov.in 2021 10th Class Result पर छात्र देख पाएंगे।

बिहार में अवैध रेत खनन मामले में अबतक 2 आईपीएस समेत 17 अधिकारी निलंबित

पटना : बिहार में अवैध रेत खनन के मामले में अधिकारियों पर कार्रवाई जारी है। अबतक इस मामले में दो आईपीएस अधिकारियों और चार डीएसपी समेत 17 ऑफिसर नप चुके हैं। इन सभी को निलंबित कर दिया गया है।

आईपीएस (IPS) सुधीर कुमार पोरिका औरंगाबाद और राकेश कुमार दुबे भोजपुर के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस के पद पर तैनात थे। गृह विभाग की नोटिफिकेशन के मुताबिक इन्हे अपने-अपने जिले में रेत का भंडारण और अपने कर्तव्यों का निर्वहन ना करने के कारण निलंबित किया गया है।

दोनों पुलिस अधिकारियों पर अवैध बालू खनन और ट्रांसपोर्टेशन में शामिल लोगों की मदद करने, अधिकारियों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं रखने और संदिग्ध व्यवहार के आरोप लगाए गए हैं। खनन और भू विज्ञान विभाग के कई अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है।

माइन्स और जियोलॉजी मिनिस्टर जनक राम ने कहा है कि राज्य में बालू माफिया पर लगाम लगाने के लिए रोज़ाना छापेमारी की जा रही है। अवैध बालू खनन पर राज्य सरकार की कार्रवाई के तहत इस साल 30 जून तक 4,180 छापेमारी की गई,  750 एफ-आई-आर (FIR) दर्ज की गईं और 538 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

बिहार में 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

BIG BREAKING : क्या JMM में भी हैं टूट के आसार, लोबिन हेम्ब्रम ने क्या दिया संकेत

साहेबगंज : झारखंड सरकार को गिराने की साजिश के दावों के बीच झामुमों के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री लोबिन हेम्ब्रम ने कहा है कि पार्टी के बड़े नेता और सुप्रीमो अगर अपने विधायकों का ख्याल नहीं रखेंगे तो वे किसी भी पार्टी में जा सकते हैं या फिर बिक सकते हैं। आपको बता दें की सरकार को गिराने की साजिश मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है। लोबिन हेम्ब्रम के ताज़ा बयान से शक के दायरे में सत्ताधारी पार्टी के भी विधायक आ गए हैं। आपको बता दें कि बीते दिनों पुलिस ने रांची के एक होटल से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से भारी मात्रा में कैश भी बरामद हुआ था। आरोप है कि ये तीनों शख्स राज्य सरकार के खिलाफ काम कर रहे थे। और सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे थे। इस गिरफ्तारी के बाद JMM  ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए थे। तभी से राज्य का सियासी पारा गर्म है।

गया की जनता से आर्शीवाद मांगेंगे चिराग पासवान

गया : जमुई सांसद चिराग पासवान के आर्शीवाद यात्रा का तीन चरण पूरा हो चुका है। आर्शीवाद यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत 30 जुलाई को गया जिले से होगी। सर्किट हाउस में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता शोभा सिन्हा ने कहा कि आशीर्वाद यात्रा की तैयारी पूरी कर ली गई है।

इस दौरान जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, वरिष्ठ लोजपा नेता अरविंद कुमार सिंह, कमलेश शर्मा, मुकेश कुमार यादव मौजूद रहे। गया की सड़कें होर्डिंग और बैनर-पोस्टर से पट गयी हैं। लोजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि गया की आशीर्वाद यात्रा ऐतिहासिक यात्रा होगी।

उन्होंने कहा कि आशीर्वाद यात्रा में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है उस दिन अलग ही जन सैलाब देखने को मिलेगा। वहीं शहर में फाड़े जा रहे बैनर-पोस्टर को को लेकर कहा कि ये सरासर गलत है हमने इस मामले पर गया के जिला प्रशासन से भी बात की है उसके बाद भी बैनर पोस्टर को शहर से हटाया जा रहा है।

बुंडू के पान्गुरा गांव में आयकर विभाग की छापेमारी

रांची/बुंडू : आयकर विभाग की छापेमारी – बुंडू के पान्गुरा गांव में बुधवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा, और करीब बारह घंटों तक रामदास मांझी नाम के शख्स के घर को खंगाला। इस दौरान उनसे पूछताछ भी की गई। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कुछ कागजातों की तलाश में ये छापेमारी की गई। हालांकि दस्ते में शामिल अधिकारियों ने इस बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। बार-बार पूछने के बावजूद रामदास मांझी ने भी बताने से इनकार कर दिया, बाद में रामदास मांझी और उनकी पत्नी को अधिकारी अपने साथ ले गए।

=