जमशेदपुर : सोनारी आदर्शनगर से चोरी गई बाइक दूसरे दिन लावारिस हालत में बरामद

जमशेदपुर : सोनारी आदर्शनगर के रहने वाले आशुतोष कुमार झा की बाइक बुधवार को देर रात घर के सामने से चोरी हो गई थी। आदर्शनगर मेन रोड में लावारिस हालत में एक बाइक मिलने से स्थानीय लोगों ने सोनारी पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस बाइक को लेकर थाने पर गई। एएसआई शशिबाला ने बताया कि आदर्शनगर के पास मेन रोड पर लावारिस गाड़ी की सूचना मिली थी। सोनारी आदर्शनगर के रहने वाले आशुतोष कुमार झा ने बताया कि बुधवार को घर से गुरुवार सुबह लगभग 3 से 4 के बीच गाड़ी चोरी हो गई। घटना की सूचना सोनारी पुलिस को दी गई। उन्होंने बताया सुबह से ही एक लावारिस हालत में बाइक सड़क पर देखा गया। जिसकी सूचना देने पर पुलिस गाड़ी को थाना ले गई।

Highlights

जमशेदपुर : पटमदा के कुमीर काकीडीह में विधायक ने ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन

जमशेदपुर : झारखंड सरकार के सचेतक सह जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी ने पटमदा प्रखंड के अंतर्गत कुमीर पंचायत के काकीडीह ग्राम में 100 केवी का नया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया । ट्रांसफार्मर खराब था जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने विधायक को दी थी। विधायक ने संज्ञान में लेते हुए विद्युत अधिकारियों से बात कर आज दूसरा नया ट्रांसफार्मर लगवाया।
विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि जनता की सेवा करना व क्षेत्र का विकास करना ही मेरा काम है। बस जनता का आशीर्वाद मिलता रहे। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य की समस्या हल करना हमारी प्राथमिकता है।
ये थे मौजूद
मौके पर मुख्य रूप से जिला किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुभाष कर्मकार, कांग्रेस जुगसलाई विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी विश्वामित्र दास, दयाल महतो, अमर सोरेन, महेश्वर बेसरा, दीपक कोड़ा, जामिनि प्रमाणिक, शिव लाल महतो, जहर महतो आदि मौजूद थे।

Highlights

जमशेदपुर : साकची की 32 पुरानी किताब की दुकानें खुलीं, बारिश से भींगी थी किताबें

जमशेदपुर : कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पूरा देश परेशान है। झारखंड में भी कोरोना से लॉकडाउन के दौरान लगभग 50 दिन से कई दुकानें बंद पड़ी थी। हालांकि सरकार के आदेश के बाद गुरुवार से गाइड-लाइन के अनुसार कुछ दुकानें खुल गई है। जमशेदपुर के साकची स्थिति 32 पुरानी किताब दुकान गुरुवार खुलने के बाद दुकानदारों को यास तूफान में बारिश का पानी से हुई नुकसान का जानकारी मिली। दुकानदारों का कहना है टीन का शेड होने के कारण बारिश का पानी से लगभग दुकानों को नुकसान हुआ है। गुरुवार को सभी दुकानदारों ने पानी में भींगे किताब धूप में सुखाते नजर आए। राजीव कुमार ने बताया कि कोरोना काल में 50 दिनों से दुकान बंद होने से के कारण काफी दयनीय हो गया है। गुरुवार से सरकार के आदेश के बाद पहली दिन दुकान खोले है। साकची में 32 पुरानी किताब का दुकानें हैं।

Highlights

चाईबासा : उल्टी आने का बहाना बनाकर फरार हुआ अपराधी , 4 पुलिस वाले सस्पेंड

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम पुलिस गिरफ्त से एक अपराधी फरार हो गया। इस ममाले को लेकर पश्चिम सिंहभूम एसपी ने चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। छोटानागरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार यादव, सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, हवलदार बुधन यादव, आरक्षी प्रमोद मिंज को सस्पेंड कर दिया गया है। इस दौरान सभी सस्पेंड पुलिसकर्मियों को चाईबासा पुलिस केंद्र मुख्यालय बुला लिया गया है। जबतक इस मामले की जांच चलती है निलंबित पुलिसकर्मियों को चाईबासा पुलिस केंद्र में ही रहना होगा। जानकारी के मुताबिक आरोपी रेंगो मांझी और माजुरा मांझी को पुलिस गिरफ्तार कर चाईबासा न्यायलय में पेश करने ले जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में रेंगो मांझी ने उल्टी का बहाना बनाया और पुलिस को गाड़ी रोकने को कहा। पुलिस जैसे ही गाड़ी रोकी। रेंगो मांझी हथकड़ी से हाथ निकालकर जंगल की ओर भाग गया। पुलिस ने काफी प्रयास किया उसे पकड़ने की मगर वह पकड़ में नहीं आया। लापरवाही, कर्तव्यहीनता के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को जिला एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। पुलिस की गिरफ्त से फरार रेंगो मांझी पर छोटानागरा थाना क्षेत्र में एक महिला को तीर मारकर घायल करने का आरोप है। बहरहाल पुलिस अब रेंगो मांझी की तलाश में छापामारी कर रही है।

गोलगप्पे वाले को गोली मारकर अपराधी फरार, रिम्स रेफर

Highlights

जमशेदपुर : सोनारी का एक परिवार पहुंचा एसएसपी दरबार, कहा झूठे मामले में फसा रहा पड़ोसी

जमशेदपुर : सोनारी थाना अंतर्गत कैलाश नगर निवासी सीमा शाह अपने एवं अपने परिजनों पर पड़ोसी सूरज रजक एवं उनके पिता कैलाश रजक व अन्य द्वारा मारपीट कर एससी/ एसटी एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसाये जाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को जिला पुलिस मुख्यालय पहुंची । उन्होंने एसएसपी से पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की ।
सीमा शाह ने बताया कि वे और उनका परिवार काफी गरीब तबके के हैं । उन्हें एससी/ एसटी एक्ट के तहत फसाया जा रहा है । अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिलता है तो परिवार सहित पुलिस मुख्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठ जाएंगी । उन्होंने बताया कि पिछले दिनों पड़ोसी सूरज रजक उसके पिता व अन्य ने बाइक पार्किंग को लेकर उनके परिवार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था, और उनके घर पर तोड़-फोड़ की थी, लेकिन पुलिस ने उल्टा कार्रवाई करते हुए एससी/ एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया है । अब पूरा परिवार भयभीत है।

Highlights

जमशेदपुर : खाद्यान्न की हेरा-फेरी मामले में दूसरे दिन सील खोलकर हो रहा मिलान

जमशेदपुर : खाद्यान्न की हेरा-फे री के मामले में जहां बुधवार को गोदामों को जिला प्रशासन की ओर से सील कर दिया गया था, वहीं दूसरे दिन गुरुवार को जिला प्रशासन की टीम ने गोदामों का सील खोलकर खाद्यान्न का मिलान करना भी शुरू कर दिया है। इसको लेकर संबंधित अधिकारियों में हड़कंप भी मची हुई है।
डीसी के निर्देश पर हुई थी छापेमारी
जिला प्रशासन को लगातार सूचना मिल रही थी कि अनाज की हेरा-फेरी हो रही है। इसी आलोक में बुधवार को जिले के उपायुक्त के निर्देश पर जिले के विभिन्न अनाज गोदामों में छापामारी की गई थी। करनडीह ब्लॉक स्थित अनाज गोदाम में 1000 क्विंटल चावल शार्ट होने की सूचना, जेएनएसी स्थित अनाज गोदाम में 500 क्विंटल चावल शॉट होने की सूचना और बर्मामाइंस अनाज गोदाम में 600 क्विंटल चावल बढ़ने की सूचना मिली थी। कार्रवाई करते हुए सारे गोदामों को सील कर दिया गया था। धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर जिले के विभिन्न अनाज गोदामों को सील किया गया था अब सील तोड़कर सारे अनाज गोदामों का मिलान करवाया जा रहा है। स्टाक से रजिस्टर का। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Highlights

चाईबासा : चाईबासा और चक्रधरपुर में भी शुरू हुई मोबाइल वैक्सीनेशन की सुविधा

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में भी आज से मोबाइल वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू कर दी गई। फिलहाल इसका लाभ चाईबासा और चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के लोगों को ही मिल पाएगा। उपायुक्त अनन्य मित्तल ने आज 4 मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दो मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन चक्रधरपुर और दो चाईबासा शहरी क्षेत्र में कार्य करेगा। उपायुक्त ने बताया कि 45 प्लस के जो लोग किसी कारणवश टीका केंद्र तक टीकाकरण के लिए नहीं आ पा रहे हैं उन्हें इस वाहन के जरिए सुविधा जाएगी। जहां 10-20 लोग एक साथ एकत्र होंगे वहां इस मोबाइल वाहन को बुलाकर टीकाकरण कराया जा सकता। इसके लिए बाकायदा दो मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है जिसपर संपर्क करके वैक्सीनेशन वाहन को बुलाया जा सकता है।

Highlights

चाईबासा : अब 4 की जगह सुखराम वाहिनी के 8 एम्बुलेंस से होगी चक्रधरपुर की जनता की सेवा

चाईबासा :

चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव अपनी जनता से किए गए वायदा पूरा करने जा रहे हैं। चक्रधरपुर की जनता को 4

एम्बुलेंस देने के बाद विधायक ने और 4 एम्बुलेंस देने का वायदा किया था । जो अब पूरा होता हुआ नजर आ रहा है । एम्बुलेंस

का निर्माण कार्य पूरा हो चूका है और अब बहुत जल्द ये एम्बुलेंस चक्रधरपुर पहुंच जाएगी । एम्बुलेंस का संचालन कैसे होगा ।

कहां कहां इन एम्बुलेंस को रखा जायेगा । किन लोगों को इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी । इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है

। विधायक द्वारा बताया गया है की विधायक निधि से 4 एम्बुलेंस देने के बाद भी एम्बुलेंस की कमी महसूस की जा रही थी ।

जिसके कारण उन्होंने पुनः एक बार फिर विधायक निधि से और चार एम्बुलेंस चक्रधरपुर की जनता को देने का फैसला किया ।

उसी फैसले के तहत अब चार एम्बुलेंस चक्रधरपुर आ रही है । एम्बुलेंस का नाम सुखराम की सेवा वाहिनी दिया गया है । सीएम

हेमंत सोरेन और पूर्व सीएम सह झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की तस्वीर लगी हुई है ।

चाईबासा :ICSE में वेद राज बना सेकेंड नेशनल टॉपर

चाईबासा : किसानों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने के लिए प्रचार वाहन को डीसी ने किया रवाना

चाईबासा :

पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जिले के किसानों को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं

से अवगत कराने के लिए कृषक जागरूकता रथ को जिला समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।

ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने में प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया गया। इस वाहन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों

में रह रहे किसानों को झारखंड सरकार द्वारा वर्तमान फसल वर्ष में 50% अनुदान पर उपलब्ध करवाई जा रही बीज एवं अन्य

कृषि सामग्री के अलावे विभाग द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया जाएगा। प्रचार वाहन को

रवाना करने के दौरान अपर उपायुक्त एजाज़ अनवर, जिला कृषि पदाधिकारी संतोष लकड़ा भी मौजूद थे ।

    चाईबासा :  पश्चिम सिंहभूम में वैक्सीनेशन मोबिलाइजेशन को लेकर डीसी ने की बैठक      

चाईबासा  : 

 पश्चिमी सिंहभूम के डीसी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक/लेखा प्रबंधक के साथ एक अहम् बैठक

की गयी । बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर संचालित कार्यों और वैक्सीनेशन मोबिलाइजेशन आदि का विस्तृत रूप से

समीक्षा की गयी । बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा उपस्थित सभी कार्यक्रम/लेखा प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा गया

कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभाव क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका केंद्र आने के लिए प्रेरित करना आवश्यक है

और इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन के कर्मियों को आपसी सामंजस्य बनाते हुए जमीनी स्तर पर कार्य किया जाना है।

डीसी के द्वारा बैठक में बताया गया कि वैक्सीनेशन कार्यों के संचालन तथा मोबिलाइजेशन के लिए कार्य कर रहे लोगों के लिए

राहत भत्ता भी निर्धारित किया गया है ।  इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने, कार्यों के दौरान क्षेत्र में सामंजस्य बनाने और

विभाग द्वारा बताये गए सभी तय प्रारूप में प्रतिवेदन उपलब्ध करवाने को कहा गया । बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप

बक्शी, सहायक समाहर्ता-सह-प्रशिक्षु आईएएस पदाधिकारी रवि जैन, चिकित्सा पदाधिकारी

डॉ जगन्नाथ हेंब्रम आदि भी मौजूद थे ।