Jamshedpur: Organized blood donation camp in the memory of 1984 Sikh riots.

Jamshedpur: Blood Donation Camp :

A blood donation camp was organized on Thursday by Sitaramdera Gurdwara Prabandhak Committee in memory of the 1984 Sikh riots. According to Sevak Surjit Singh, the camp is organized every year. The camp was organized keeping in mind that no one should be short of blood during the Corona period. Efforts are made to provide blood to the needy.

सरायकेला-खरसावां : चांडिल में भाजपा सांसद संजय सेठ ने कहा दो दिनों की बारिश ने राज्य सरकार के दावों की खोल दी पोल

सरायकेला-खरसावां :

रांची लोस क्षेत्र के भाजपा सांसद संजय सेठ ने सरायकेला-खरसांवा जिले के चांडिल स्थित रेलवे बाईपास सड़क का निरीक्षण

किया। मात्र छह माह के भीतर सड़क का खास्ताहाल एवं जर्जर होने पर संवेदक पर कार्रवाई करने की मांग की।

सांसद ने  कहा कि रेल बाइपास सड़क पूरी तरह से फेल है। कोरोना संक्रमण के बाद वे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मिलेंगे।

इसके पहले सांसद ने चांडिल एवं चौका में ग्रामीणों के बीच नमो आहार का वितरण किया। नमो आहार में कच्चा राशन

के रूप में चावल, दाल, आलू, प्याज आदि सामग्री थी।

उन्होंने नमो आहार का वितरण के दौरान ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया।

कोरोना संक्रमण से सर्तक रहने को कहा। सांसद ने चांडिल स्टेशन, कमारगोड़ा एवं चावलीबासा में नमो आहार

का वितरण किया तथा फदलोगोड़ा स्थित कालीमंदिर में मत्था टेका एवं जुना अखाड़ा के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष विदयानंद

सरस्वती से शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सेवा कार्य के

साथ-साथ ग्रामीणों के बीच वैक्सीन को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाएं।

सांसद ने केंद्र सरकार के उपलब्धियों को गिनाया। मीडिया से मुखातिब होते हुए सांसद ने वर्तमान राज्य

सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा की एक दो दिनों की बारिश ने राज्य सरकार के विकास के

दावे की पोल खोलकर रख दी है। राज्य सरकार आंख मुंदकर बैठी हुई है। यह राज्य सरकार की अनदेखी है।

राज्य सरकार में लूट की छूट दी जा रही है। पुल-पुलिया एवं सड़क का ध्वस्त होना इसका जीता-जागता नमूना है।

राज्य में कानून का शासन नहीं है। इसी तरह अवैध खनन होता रहा तो आने वाले समय में झारखंड में एक

भी पुल-पुलिया और सड़क नहीं बचेगी।

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर असर्फी हॉस्पिटल की शानदार पहल, कई कार्यक्रमों का आयोजन के साथ ही महिलाओं को किया गया सम्मानित

सरायकेला-खरसावां : चांडिल के फोकस एरिया हेसाकोचा व मातमडीह पंचायत में बारिश ने खोले विकास के दावों की पोल

सरायकेला-खरसावां :

जिले के चांडिल प्रखंड के फोकस एरिया हेसाकोचा एवं मातकमडीह पंचायत में रविवार की रात हुई तेज बारिश ने क्षेत्र की

विकास की दावों की पोल खोल कर रख दिया है। नक्सल प्रभावित हेसाकोचा पंचायत में विकास योजनाओं में किस कदर

भ्र्ष्टाचार और अनियमितता बरती गई है इसका जीता जागता नमूना है राँगाडीह से पुराना हेसाकोचा पंचायत भवन

तक बनी ढाई किलोमीटर की सड़क। सड़क एवं गार्डवाल निर्माण में काफी अनियमितता बरती गई है।

सड़क निर्माण के छह माह के भीतर पहली बारिश में ही सड़क कई जगहों पर टूट गई है। सड़क की समस्याओं

से जूझ रहे हेसाकोचा पंचायत में काफी प्रयास के बाद ढाई किलोमीटर सड़क बनी,

परंतु यह सड़क भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ गई।

आजादी के बाद पंचायत के कई उबड़-खाबड़ रास्ते आज भी निर्माण की बाट जो रहा है। सड़क के अभाव में गितिलबेड़ा,

हाथिकोचा,पोडोकोचा, लावा टोला से 10 से 12 किलोमीटर दूर से पैदल ग्रामीण अपनी जरूरत की सामग्री की खरीद बिक्री के

लिए चांडिल और चौका आते हैं। हेसाकोचा एवं मातकमडीह पंचायत में बारिश से हुई भारी तबाही के बाद गुरुवार

को चांडिल सीओ प्रणव अम्बष्ठ हेसाकोचा पंचायत के हेसाकोचा और रांका पहुंचे तथा नुकसान का जायजा लिया।

उन्होंने राजस्व उपनिरीक्षक को प्रभावित लोगों का मुआवजा संबंधित अभिलेख आपदा प्रबंधन विभाग को

शीघ्र भेजने के लिए कहा।

सरायकेला-खरसावां : आजादी के बाद भी आदिमयुग में जीवन गुजार रहे हैं ईचागढ़ जारागोड़ा के ग्रामीण

सरायकेला-खरसावां :

जिले के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में आज भी कुछ ऐसे गांव हैं जहां के ग्रामीण पगडंडी वाले रास्ते से ही आना-जाना करने को मजबूर

हैं। आज भी प्रचीनकाल की तरह बिन रास्ता और सड़क के कष्टदायक जीवन गुजार रहे हैं। ऐसी ही हालत राजस्व गांव

जारागोड़ा गांव की है । आजादी से लेकर अलग झारखंड बनने के इतने सालों बाद भी जारागोड़ा गांव जाने के लिए कोई रास्ता

नहीं है । सिल्ली- रांगामाटी मुख्य सड़क पर दुबराजपुर से महज दो किलोमीटर पर अवस्थित जारागोड़ा गांव में आज तक एक

अदद सड़क का भी निर्माण नहीं हो सका है । गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय भी है और चुनाव में बूथ भी उसी विद्यालय में

होता है । गांव में 350 मतदाता हैं और करीब 800 की आवादी निवास करती है । जारागोड़ा में सिर्फ आदिवासी समुदाय के

लोग ही निवास करते हैं । ग्रामीण 21 वीं सदी मे भी पगडंडी रास्ते पर ही आवाजाही करने को मजबूर है । ग्रामीणों ने बताया की

बारिश के दिनों में आने जाने में काफी कठीनाईयों का सामना करना पड़ता है । गर्भवती महिलाओं को प्रशव के लिए ढोकर

मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है । मरीजों को भी ढोकर मुख्य मार्ग तक ले जाना पड़ता है । ग्रामीण बृहस्पति माझी और

भगीरथ माझी ने बताया की कई बार गांव में रास्ता बनाने का मांग जन प्रतिनिधियों से किया गया है, मगर अभी तक रास्ता

निर्माण नहीं कराया गया।

रांगामाटी पूर्वी पंचायत में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

जमशेदपुर : शहर में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा इकट्ठा करने अस्पतालों में पहुंची टीम

जमशेदपुर :

जिले में कोरोना बीमारी से हुई मौत के आंकड़े को इकट्ठा करने के लिए यूनाइटेड नेशन्स इमरजेंसी फंड और यूनिसेफ की एक

टीम शहर के अस्पतालों में पहुंची जानकारी ली। दो सदस्यी टीम का सहयोग जिला सर्विलांस

अधिकारी डॉ. शाहिर पाल ने किया।

किस हालात में हुई थी मौत

टीम में जो लोग भी पहुंचे हुए थे, वे यह जानने का प्रयास कर रहे थे कि आखिर उनकी मौत किस हालात में हुई थी

। कारण क्या था। इसपर आपस में मंथन किया। कहीं ईलाज में तो लापरवाही नहीं हुई थी।

कई सवालों को टीम की ओर से उठाया गया।

टीएमएच, एमजीएम व अन्य अस्पतालों में पहुंची टीम

टीम के लोग टाटा मुख्य अस्पताल और शहर के सरकारी अस्पताल एमजीएम समेत अन्य निजी अस्पतालों में भी गए।

इस बीच मौत के कारणों को जानने का प्रयास किया।

इस दौरान टीम के सदस्य डॉ बनेश महतो ने बताया कि अभी

आकलन चल रहा है और जिस प्रकार से एज वाइज जो मौत हुई है कोरोना में उनके कारणों का

पता लगाया जा रहा है कि कारण क्या था ।

जो मौत हुई उसके अनुसार टाटा मुख्य अस्पताल में ही लोग इस वैशिक महामारी में इलाज

कराने को लेकर गए जहा उनकी मौत हुई है । जिला सर्विलांस के डॉ. साहिर पाल का कहना है कि सरकार के द्वारा

जांच में यूनिसेफ की टीम कोरोना से हुई मौत के आंकड़े को लेकर जांच के लिए जमशेदपुर आई है और

अभी जांच चल रही है। ज्यादातर किस वजह से कोरोना में मौत हुई है इसके आंकड़े को कलेक्ट किया जा रहा है ।

प्रदीप यादव के सवाल पर बोले मंत्री बादल- 45 अस्पतालों में है गम्भीर इलाज की सुविधा

जमशेदपुर : बस का पहिया रोकने से व्यापारियों को 100 करोड़ का नुकसान

जमशेदपुर : कोविड 19 के सकेंड वेव के कारण 16 अप्रैल से राज्य स्तरीय व अन्तराजजीय बसों के पहिये थम जाने से इस व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। 46 दिनों के अंतराल में व्यापारियों की कमर टूट गई है। ऐसे में बस मालिक रोड टैक्स माफ करने और उनके लिए कुछ राहत पैकेज देने को घोषणा की उम्मीद झारखंड सरकार से लगाए बैठे हैं।
शहर से रोजाना 450 बसों का होता था परिचालन
जमशेदपुर से हर दिन 450 बसों का परिचालन होता था। यहाँ से बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा उतर प्रदेश, ओड़िसा, बंगाल , छत्तीसगढ़ , बेंगलुरु सहित झारखंड के विभिन्न जिलों के लिए भी बसे चलती थी, लेकिन कोविड वायरस ने बसों के पहियों पर ब्रेक लगा दी। ऐसे में बस के ड्राइवर कंडक्टर और खलासी की रोजी मार खा गी। उनके पास घर पर बैठने के अलावा और दूसरा कोई चारा नहीं था। कुछ बस ड्राइवर अब ईंट व बालू के ट्रक चला रहे हैं तो कुछ खलासी व कंडक्टर सब्जी बाजार में ठेला खींच रहे है, लेकिन जो अब भी अपने मालिक के साथ बने हुए है उनका घर चलाने की जिम्मेदारी भी बस संचालकों पर ही आ गई है। बस मालिकों की अब सरकार से अनलॉक के आदेश का इंतजार है।

व्यापारियों के साथ असामाजिक तत्वों ने की मारपीट, आक्रोशितों ने बाजार को किया बंद, फिर…

Highlights

चाईबासा : अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष बने कुतुबुद्दीन खान

चाईबासा : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन नदीम जावेद ने नोआमुंडी के कुतुबुद्दीन खान को पश्चिमी सिंहभूम जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। सरल सौम्य और शांत स्वभाव के कुतुबुद्दीन खान कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभाते रहे हैं । सिंहभूम संसदीय लोकसभा चुनाव जगन्नाथपुर विधानसभा चुनाव में इन्होंने महती योगदान दिया एवं कोविड-19 महामारी मे सांसद गीता कोड़ा के निर्देश पर महीनों नोआमुंडी क्षेत्र में जनता के बीच राहत कार्य चलाया । क्षेत्र के लोगों को बीच बबलु भाई के नाम से प्रचलित अल्पसंख्यक वर्ग के अलावा सभी जाति धर्म और वर्ग के लोगों से इनका मधुर संबंध रहा है । पूर्व में मधु कोड़ा की पार्टी जय भारत समानता पार्टी में भी खान हमेशा उच्च पद पर रहे हैं और निस्वार्थ भाव से जुड़े रहे । आज ऐसे ही कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही की आवश्यकता है । पार्टी में सामान्य कार्यकर्ता की तरह काम करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बनने पर पश्चिमी सिंहभूम जिला कांग्रेस को गर्व है । पश्चिमी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं । साथ आशा करती है कि आप अल्पसंख्यक समुदाय के समस्याओं को सुलझाने में पार्टी मंच पर प्रमुखता से बात रखेंगे, और अल्पसंख्यक समुदाय के आवाज बनेंगे । कांग्रेस अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष बनने पर कुतुबद्दीन ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सांसद गीता कोड़ा के आवास पर जाकर मुलाकात की और आशीर्वाद लिया । झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष कुतुबुद्दीन खान को बधाई देते हुए कहा मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में प. सिंहभूम जिले में अल्पसंख्यक कांग्रेस का अधिक मजबूत होगा । कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा ने बधाई और शुभकामना दी और जिला, नगर, प्रखंड कमेटी का विस्तार करने को कहा।
ये थे मौजूद
बधाई देने वालों में नोआमुंडी प्रखंड अध्यक्ष मंजीत प्रधान, आमोद साहू, अरशद इकबाल, मोहम्मद सरफराज, जसवीर, दानिश हुसैन, मामूर कासमी, चंचल यादव, कांग्रेस जिला प्रेस प्रवक्ता जितेंद्रनाथ ओझा आदि मौजूद थे।

Highlights

जमशेदपुर : सोनारी आदर्शनगर से चोरी गई बाइक दूसरे दिन लावारिस हालत में बरामद

जमशेदपुर : सोनारी आदर्शनगर के रहने वाले आशुतोष कुमार झा की बाइक बुधवार को देर रात घर के सामने से चोरी हो गई थी। आदर्शनगर मेन रोड में लावारिस हालत में एक बाइक मिलने से स्थानीय लोगों ने सोनारी पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस बाइक को लेकर थाने पर गई। एएसआई शशिबाला ने बताया कि आदर्शनगर के पास मेन रोड पर लावारिस गाड़ी की सूचना मिली थी। सोनारी आदर्शनगर के रहने वाले आशुतोष कुमार झा ने बताया कि बुधवार को घर से गुरुवार सुबह लगभग 3 से 4 के बीच गाड़ी चोरी हो गई। घटना की सूचना सोनारी पुलिस को दी गई। उन्होंने बताया सुबह से ही एक लावारिस हालत में बाइक सड़क पर देखा गया। जिसकी सूचना देने पर पुलिस गाड़ी को थाना ले गई।

Highlights

जमशेदपुर : पटमदा के कुमीर काकीडीह में विधायक ने ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन

जमशेदपुर : झारखंड सरकार के सचेतक सह जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी ने पटमदा प्रखंड के अंतर्गत कुमीर पंचायत के काकीडीह ग्राम में 100 केवी का नया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया । ट्रांसफार्मर खराब था जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने विधायक को दी थी। विधायक ने संज्ञान में लेते हुए विद्युत अधिकारियों से बात कर आज दूसरा नया ट्रांसफार्मर लगवाया।
विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि जनता की सेवा करना व क्षेत्र का विकास करना ही मेरा काम है। बस जनता का आशीर्वाद मिलता रहे। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य की समस्या हल करना हमारी प्राथमिकता है।
ये थे मौजूद
मौके पर मुख्य रूप से जिला किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुभाष कर्मकार, कांग्रेस जुगसलाई विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी विश्वामित्र दास, दयाल महतो, अमर सोरेन, महेश्वर बेसरा, दीपक कोड़ा, जामिनि प्रमाणिक, शिव लाल महतो, जहर महतो आदि मौजूद थे।

Highlights

जमशेदपुर : साकची की 32 पुरानी किताब की दुकानें खुलीं, बारिश से भींगी थी किताबें

जमशेदपुर : कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पूरा देश परेशान है। झारखंड में भी कोरोना से लॉकडाउन के दौरान लगभग 50 दिन से कई दुकानें बंद पड़ी थी। हालांकि सरकार के आदेश के बाद गुरुवार से गाइड-लाइन के अनुसार कुछ दुकानें खुल गई है। जमशेदपुर के साकची स्थिति 32 पुरानी किताब दुकान गुरुवार खुलने के बाद दुकानदारों को यास तूफान में बारिश का पानी से हुई नुकसान का जानकारी मिली। दुकानदारों का कहना है टीन का शेड होने के कारण बारिश का पानी से लगभग दुकानों को नुकसान हुआ है। गुरुवार को सभी दुकानदारों ने पानी में भींगे किताब धूप में सुखाते नजर आए। राजीव कुमार ने बताया कि कोरोना काल में 50 दिनों से दुकान बंद होने से के कारण काफी दयनीय हो गया है। गुरुवार से सरकार के आदेश के बाद पहली दिन दुकान खोले है। साकची में 32 पुरानी किताब का दुकानें हैं।

Highlights