Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

जमशेदपुर : साकची की 32 पुरानी किताब की दुकानें खुलीं, बारिश से भींगी थी किताबें

जमशेदपुर : कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पूरा देश परेशान है। झारखंड में भी कोरोना से लॉकडाउन के दौरान लगभग 50 दिन से कई दुकानें बंद पड़ी थी। हालांकि सरकार के आदेश के बाद गुरुवार से गाइड-लाइन के अनुसार कुछ दुकानें खुल गई है। जमशेदपुर के साकची स्थिति 32 पुरानी किताब दुकान गुरुवार खुलने के बाद दुकानदारों को यास तूफान में बारिश का पानी से हुई नुकसान का जानकारी मिली। दुकानदारों का कहना है टीन का शेड होने के कारण बारिश का पानी से लगभग दुकानों को नुकसान हुआ है। गुरुवार को सभी दुकानदारों ने पानी में भींगे किताब धूप में सुखाते नजर आए। राजीव कुमार ने बताया कि कोरोना काल में 50 दिनों से दुकान बंद होने से के कारण काफी दयनीय हो गया है। गुरुवार से सरकार के आदेश के बाद पहली दिन दुकान खोले है। साकची में 32 पुरानी किताब का दुकानें हैं।

Highlights

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...