जेपी नड्डा से हुई बाबुल सुप्रियो की मुलाकात, कहा- फैसले पर दोबारा सोचें

नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री और बंगाल में बीजेपी के बड़े नेता बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया था। जेपी नड्डा से बाबुल सुप्रियो की मुलाकात हुई जिसमें उन्होनें फैसले पर दोबारा सोचने के लिए कहा।

बाबुल सुप्रियो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा था कि वे राजनीति में सिर्फ समाज सेवा के लिए आए थे। अब उन्होंने अपनी राह बदलने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में रहने की जरूरत नहीं है। वे राजनीति से अलग होकर भी अपने उस उदेश्य को पूरा कर सकते हैं।

पिछले कुछ दिनों से बाबुल सुप्रियो की चुप्पी और बीजेपी में उनकी कम होती भूमिका पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थे। अटकलें थी कि बाबुल कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

मंत्री बन्ना गुप्ता ने रात 1 बजे शहर का किया औचक निरीक्षण, जवानों के साथ चाय का लिया मजा

जमशेदपुर : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शनिवार की रात 1 बजे औचक निरीक्षण कर जमशेदपुर की विधि व्यवस्था का जाएजा लिया। स्वास्थ्य मंत्री ने दोमुहानी ब्रिज पर बाहर से आने वाले लोगों का कोरोना जांच सही तरीके से हो रहा है या नही उसका भी निरीक्षण किया।

इसी दौरान बिष्टुपुर क्षेत्र में टाइगर मोबाइल के द्वारा रात में बिना किसी काम के घूम रहे लोगों की जांच कर रहे जवानों का हौसला बढ़ाया। साथ ही उनके साथ चाय का भी मजा लिया।

Swiggy राइडरों ने किया हड़ताल, कहा-कंपनी कर रही मनमानी

बोकारो : बोकारो में Swiggy राइडरों ने कंपनी के खिलाफ हड़ताल जारी कर दिया है, जिसको लेकर शनिवार को सेक्टर 4 सिटी सेंटर में कंपनी के मनमानी के विरोध में नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया।

इस दौरान राइडर यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी सभी के साथ वादाखिलाफी कर रहा है। जहां कोरोना काल में पूरा देश महामारी से जूझ रहा है, उसके बावजूद राइडर दिन रात सेवा जारी रखे हुए हैं, लेकिन कंपनी सिर्फ और सिर्फ अपना फायदा देख रही है।

15-15 घंटे ड्यूटी कराया जा रहा है। उसके बाद भी सुबह 8 बजे से लेकर रात 12 बजे तक काम करने के लिए कंपनी द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। वहीं आईडी ब्लॉक कर दिए जाने के लिए भी धमकाया जा रहा है। कभी इंसेंटिव तो कभी पेमेंट काट दिया जाता है और इन्सुरेंस के नाम पर फ्रॉड किया जा रहा है।

राइडरों का कहना है कि पुराना पेमेंट के साथ इंसेंटिव दिया जाए, साथ ही 15 घंटे काम करने की की जगह समय की अवधि भी कम की जाए।

मेडिकल स्टोर में ड्रग्स इंस्पेक्टर की छापेमारी, कई नशीली दवाइयों को किया जब्त

झरिया : धनबाद के झरिया बाजार रोड के समीप निजी एसडी मेडिकल स्टोर में ड्रग्स इंस्पेक्टर और झरिया पुलिस के टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर से कई नशीली दवाइयों को जब्त किया गया।

मामले में ड्रग्स इंस्पेक्टर ने गुप्त सूचना के आधार पर टीम के साथ मेडिकल स्टोर में छापेमारी की। जांच के दौरान मेडिकल स्टोर का लाइसेंस 2016 से ही रिनुअल नहीं पाया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

41 साल बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, क्वार्टर फाइनल में पहुंची

टोक्यो : भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहली बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। 41 साल बाद भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची है। टीम ने अपने अंतिम दो ग्रुप मैच जीतकर नॉकआउट स्टेज में जगह बनाई। रानी रामपाल की कप्तानी वाली इस टीम का सामना अब ऑस्ट्रेलिया से होगा।

पांच मैचों में दो जीत के साथ पूल ए में भारतीय टीम चौथे स्थान पर रही। भारत ने निचली रैंकिग वाली दक्षिण अफ्रीका टीम को आखिरी ग्रुप मैच में 4-3 से हराकर ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की उम्मीदों को कायम रखा। भारत के लिए वंदना कटारिया ने तीन, जबकि नेहा गोयल ने एक गोल किया था।

वंदना कटारिया ने रचा इतिहास

भारत की वंदना कटारिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इतिहास रच दिया। वंदना भारत की पहली महिला हॉकी खिलाड़ी हो गई हैं, जिन्होंने ओलंपिक मैच में तीन गोल किया है।

इस जीत के बाद भारत की नजर आयरलैंड और ग्रेट ब्रिटेन के मुकाबले पर थी। भारत को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए आयरलैंड का हारना जरूरी था, और हुआ भी ऐसा ही। ग्रेट ब्रिटेन ने आयरलैंड को 2-0 से हरा दिया।

जज हो या आम जनता हर कोई असुरक्षित- रघुवर दास

जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व सीएम और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने राज्य में गिरती कानून व्यवस्था के लिए हेमंत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता भयभीत हो चुकी है। उनके साथ धोखा किया गया है। चाहे व्यापारी हो या आम जनता, कॉरपोरेट्स हो या न्यायिक सेवा से जुड़े जज अथवा वकील हर कोई खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की अपील की है।

रघुवर दास पूर्वी सिंहभूम जिले के गोलमुरी और मानगो मंडल कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये बातें कही।  इस बैठक में वह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को भाजपा के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया।

कोरोना महामारी का दौर थमने के बाद बीजेपी के सभी मंडलों द्वारा कार्यसमिति की बैठक कर आगामी चुनाव के लिए तैयार किया जा रहा है।

इस लूटेरी सरकार को उखाड़ फेंकना है- रघुवर दास

BIG BREAKING: धनबाद जज हत्याकांड की होगी CBI जांच

धनबाद : जज हत्याकांड मामले में राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की है। जज उत्तम आनंद की संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई थी। आपको बता दें कि बुधवार की सुबह धनबाद के रणधीर वर्मा चौक के पास जज उत्तम आनंद को एक ऑटो ने टक्कर मार दी थी जिसके बाद उनकी मौत हो गई। ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई । जब CCTV फुटेज निकाला तो सभी हैरान रह गए । ऑटो ने जिस तरह से सड़क किनारे जॉगिंग कर रहे न्यायाधीश को जिस तरह से टक्कर मारी उससे सुनियोजित साजिश का शक गहरा गया । हाई कोर्ट ने भी इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है। हाई कोर्ट के कड़े रूख के बाद मामले की जांच के लिए एडीजी संजय आनंद लाटकर की अगुआई में एसआईटी का गठन किया गया । इस टीम में आइजी प्रिया दूबे, डीआइजी बोकारो, धनबाद एसएसपी संजीव कुमार भी शामिल हैं।

बारिश का सितम

22 Scope से देखिए राज्य में बारिश का सितम

पूर्व मंत्री लुईस मरांडी का सियासी सत्याग्रह

दुमका : जिले के फूलो झानो चौक पर पूर्व मंत्री लुईस मरांडी के नेतृत्व में 120 घंटे का सत्याग्रह धरना शुरू हो गया है। सत्याग्रह में कोरोना गाइडलाईन का पूर्ण रूप से अनुपालन का ध्यान रखा गया है। उन्होंने  बताया कि जिले में गिरती  कानून व्यवस्था होने के कारण आये दिन बड़ी- बड़ी घटनाएं हो रही है। साथ ही महिलाओं के साथ उत्पीड़न, सहित अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन, अवैध उगाही और  पिनरगढ़िया तथा पाकदाहा स्टेशन के रेलवे रैक लोडिंग में धांधली के अलावा  पशु तस्करी, गांजा तस्करी, कोयला तस्करी और  शराब तस्करी को रोकना एंव जिला में कानून व्यवस्था बहाल ही मुख्य मुद्दा है। जिले के सभी प्रखंड में नरेगा सहित अन्य योजनाओं में लूट मची हुई है।

सत्याग्रह के पहले दिन सारठ के विधायक रणधीर सिंह और चंदनकियारी के विधायक अमर बाउरी ने भाग लिया। 2 अगस्त को राज्य के पूर्व सीएम और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी शिरकत करेंगे। यह सत्याग्रह धरना 30 जुलाई से 3 अगस्त तक चलेगा।

जैक रिजल्ट : कहीं खुशी कहीं गम

जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से रिजल्ट घोषित करने के बाद छात्र-छात्राओं में कहीं खुशी तो कहीं गम दिखा। शनिवार को जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में छात्र-छात्राओं के बीच कोरोना महामारी के दौर में रिजल्ट खराब होने से नाराजगी दिखी, वहीं कॉलेज परिसर में छात्र- छात्राओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए, जिन्हें अखिल झारखंड छात्र मोर्चा का भी समर्थन मिला।

इस संबंध में जानकारी देते हुए छात्र शिवम कुमार केसरी और छात्रा लक्ष्मी मोदक ने बताया कि पढ़ाई करने वाले सभी छात्र- छात्राओं को फेल कर दिया गया। प्रबंधन ने छात्रों से कहा कि रिजल्ट जैक बोर्ड का मामला है हमलोग कुछ नहीं कर सकते। वहीं कोऑपरेटिव कॉलेज के शिक्षक राजीव दुबे ने बताया कि पूरी गड़बड़ी जैक बोर्ड की है। जैक बोर्ड को सुर्खियां बटोरनी थी, जिस कारण हड़बड़ी में रिजल्ट निकाला गया।

उन्होंने बताया प्रैक्टिकल में किसी को 30 नंबर तो किसी को 28 नंबर मिला है। थ्योरी का जब एग्जाम ही नहीं हुआ तो किस आधार पर 12 तो किसी को 13 नंबर दिया गया है।