पलामू : झारखंड के पलामू जिले से एक हृदयविदारक हादसे की खबर सामने आई है। मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़बंधा नाला पार करते समय एक ही परिवार की तीन महिलाएं डूब गईं, जिनके शव तीन दिन बाद गौराहा डैम से बरामद किए गए। मृतकों में मां, बेटी और नतिनी शामिल हैं, जो रविवार को मशरूम चुनने जंगल गई थीं और वापस नहीं लौटीं।
जानकारी के मुताबिक, मोहम्मदगंज के बटउआ गांव निवासी शांति कुंवर (52 वर्ष), उनकी बेटी अंजलि कुमारी और नतिनी काजल कुमारी जंगल में मशरूम लेने गई थीं। अंजलि और काजल मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले के काराकट थाना क्षेत्र के भरत कासवा गांव की रहने वाली थीं।
परिजनों ने बताया कि तीनों रविवार सुबह लगभग 10 बजे जंगल की ओर गई थीं, लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं आईं। इसके बाद उनके परिवार ने आसपास के इलाके में खोजबीन शुरू की, लेकिन सोमवार तक भी कोई सुराग नहीं मिला। अंततः मंगलवार को गौराहा डैम से तीनों के शव बरामद किए गए।
पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, जंगल के रास्ते में पड़ने वाले घोड़बंधा नाला को पार करते समय पानी का बहाव तेज होने के कारण तीनों महिलाएं बह गईं और गौराहा डैम तक पहुंच गईं। आशंका है कि डूबने से उनकी मौत हुई।
घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।