महुदा. धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर महुदा मोड़ के पास दर्दनाक हादसा हुआ। इसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह 8 मिनट तक रोड पर तड़पता रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने 108 पर कॉल की, लेकिन एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची।
Highlights
धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर दर्दनाक हादसा
बताया जा रहा है कि धनबाद-बोकारो मेन रोड पर महुदा मोड़ के पास स्विफ्ट कार और स्कूटी में भीषण टक्कर हो गई। इसमें स्कूटी सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान बेलाखोदा के कालाचंद देशवाली के रूप में हुई है।
8 मिनट तक तड़पता रहा
बताया जा रहा है कि युवक 8 मिनट तक रोड पर घायल हालत में तड़पता रहा और दम तोड़ दिया। लोगों का कहना है कि 108 पर काफी समय तक कॉल करते रहे, लेकिन समय पर कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची। अंतिम समय में 1033 एंबुलेंस पहुंच कर धनबाद ले जाया गया।
तपेश कुमार महतो की रिपोर्ट