आरा : जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी मोड़ के समीप शुक्रवार की रात बेलगाम ट्रक ने पटना से वापस लौट रहे बाइक सवार तीन दोस्तों को रोक दिया। हादसे में तीनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना कोईलवर थाना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही कोईलवर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शवो को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदस्य अस्पताल में करवाया। इसके बाद स्थानीय थाना द्वारा इसकी सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई जिसके बाद सूचना पाकर मृतकों के परिजन आरा सदर अस्पताल पंहुचे। जानकारी के अनुसार मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव वार्ड नंबर वार्ड नंबर-7 निवासी बितन पासवान का 20 वर्षीय पुत्र कुंदन पासवान, उसी गांव के निवासी जयपत पासवान का 21 वर्षीय पुत्र शिव लगन एवं भरत पासवान का 18 वर्षीय पुत्र धनजीत पासवान है।
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट