औरंगाबाद : औरंगाबाद में झाड़-फूंक के चक्कर में एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना बारुण थाना क्षेत्र के बभडीह गम की है। मृतक युवक की पहचान उसी गांव निवासी नीतीश कुमार के रूप में की गई है। घटना उस वक्त हुआ जब किशोर खाना खाकर अपने रूम में सो रहा था। तभी विषैला सांप ने उसे डस लिया। जिसके बाद परिजनों ने इलाज ना कराकर झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ गए। जिससे की किशोर की जान चली गई। घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल पसर गया।
दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट