बेतिया : बड़ी खबर बेतिया से आ रही है जहां चाकू के हमले में युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। मौके पर हमलावर को पकड़कर लोगों ने जमकर धुनाई की, जिसके बाद उसकी स्थिति नाजुक है। घायल को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट चौक की बताई गई है।
बताया जाता है कि पूर्वी करगहिया के मुन्ना कुमार और भकोल राम की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं हमलावर मुन्ना खान पुलिस अभिरक्षा में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। आपसी विवाद में घटना को आरोपी ने अंजाम दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। घटना को लेकर तनाव को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड़ पर है।
यह भी पढ़े : दबंगों ने बुजुर्ग व्यक्ति की पीट-पीटकर की हत्या
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट