Ramgarh Accident : रामगढ़ जिले की चुटूपालू घाटी अक्सर “मौत की घाटी” कहते है। एक बार फिर भीषण सड़क हादसे का गवाह बनी। बुधवार को दो ट्रकों के बीच भयंकर टक्कर में मौके पर ही दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मारे गए दोनों लोग ट्रकों के चालक और खलासी बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिकट्रक चावल और दाल लेकर राजधानी रांची की ओर से घाटी में प्रवेश कर रहा था। जैसे ही ट्रक गड़के मोड़ के पास पहुंची वाहन अचानक अनियंत्रित हो गयी। बताते चलें कि यह इलाका पहले से ही ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित है। इसी दौरान सामने से आ रहे एक अन्य ट्रक से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई।
Ramgarh Accident : चालक और खलासी के शव ट्रक में फंसे
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए और ट्रक पर लदा चावल-दाल पूरा सड़क पर बिखर गया।हादसे के बाद जब आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो रामगढ़ पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने सड़क पर फैले सामान को हटवाया, तब जाकर ट्रक में फंसे ड्राइवर और खलासी के शव मिले।
दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि घाटी में ट्रैफिक मैनेजमेंट बेहतर किया जाए ताकि ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।
Highlights
















