Tuesday, October 28, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Girl killed in IED Blast: एक बार फिर जंगल में लगे IED की चपेट में आई बच्ची, हुई मौत, नक्सलियों की है करतूत

Chaibasa: पश्चिम सिंहभूम जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जराईकेला थाना क्षेत्र के सारंडा जंगल में पत्ता चुनने गई 10 वर्षीय बच्ची सिरिया हेरेंज की आईईडी विस्फोट (IED blast) में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दीघा गांव निवासी जय मासी हेरेंज की बेटी सिरिया हेरेंज सुबह करीब 9 बजे जंगल में सियाल पत्ता चुनने गई थी। इसी दौरान वह नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए बिछाए गए आईईडी विस्फोटक (IED blast) पर अनजाने में चढ़ गई।Girl killed in IED Blast:  जैसे ही उसका पैर विस्फोटक पर पड़ा, जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट इतना...

छठ घाट पर 2 पक्षों के बीच जमकर मारपीट, 6 महिला समेत 11 लोग घायल, घायलों में 2 रेफर

नवादा : नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के कुम्हरुआ गांव में सोमवार की शाम छठ घाट पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में एक ही पक्ष के 11 लोग घायल हो गए, जिसमें छह महिलाओं में तीन छठ व्रती और पांच पुरुष शामिल हैं। घायलों को पुलिस एवं परिजनों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया।2 को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया नवााद, बाकी का रजौली में इलाज जारी अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. गुलाम अनीश ने बताया कि घायलों में कुम्हरुआ गांव के विनय कुमार, मनीष...

Chas Shooting Case: आर्मी जवान के हत्या के विरोध में सड़क जाम, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

Chas Shooting Case : जिले में बीती रात हुए गोलीकांड के विरोध में स्थानीय लोगों और परिजनों ने चास बाईपास रोड को जाम कर दिया। लोगों ने हत्या में शामिल मुख्य आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। Chas Shooting Case: क्या है मामला? दरअसल, रविवार रात चास थाना क्षेत्र के गाय घाट के पास आर्मी जवान अजय यादव उर्फ सोनू की अपराधियों ने तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक छठ पूजा की छुट्टी में अपने घर बोकारो आया हुआ था।घटना के बाद...

Ramgarh Accident : चुटूपालू घाटी में दर्दनाक सड़क हादसा, चालक और खलासी की मौत

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Ramgarh Accident : रामगढ़ जिले की चुटूपालू घाटी अक्सर “मौत की घाटी” कहते है। एक बार फिर भीषण सड़क हादसे का गवाह बनी। बुधवार को दो ट्रकों के बीच भयंकर टक्कर में मौके पर ही दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मारे गए दोनों लोग ट्रकों के चालक और खलासी बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिकट्रक चावल और दाल लेकर राजधानी रांची की ओर से घाटी में प्रवेश कर रहा था। जैसे ही ट्रक गड़के मोड़ के पास पहुंची वाहन अचानक अनियंत्रित हो गयी। बताते चलें कि यह इलाका पहले से ही ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित है। इसी दौरान सामने से आ रहे एक अन्य ट्रक से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई।

Ramgarh Accident : चालक और खलासी के शव ट्रक में फंसे

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए और ट्रक पर लदा चावल-दाल पूरा सड़क पर बिखर गया।हादसे के बाद जब आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो रामगढ़ पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने सड़क पर फैले सामान को हटवाया, तब जाकर ट्रक में फंसे ड्राइवर और खलासी के शव मिले।

दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि घाटी में ट्रैफिक मैनेजमेंट बेहतर किया जाए ताकि ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।

Related Posts

Security Guard Murder: सिक्योरिटी गार्ड ने साथी की टांगी से की...

Security Guard Murder : जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मुर्रामकला स्थित रामगढ़ कॉलेज के समीप बन रहे एक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में गुरुवार की...

CCL सुरक्षा दल और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई: सिरका कोलयरी क्षेत्र...

Ramgarh: जिले में अवैध कोयला चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को सीसीएल (CCL) सुरक्षा दल और रामगढ़ पुलिस की...

Ramgarh: चैनगड़ा ब्रिज के पास मिली महिला की लाश से उठा...

Ramgarh: जिले के भुरकुंडा-भदानीनगर फोरलेन रोड पर स्थित चैनगड़ा ब्रिज के पास बीते दिनों एक महिला का शव बरामद होने से पूरे इलाके में...
152,000FansLike
25,100FollowersFollow
628FollowersFollow
655,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel