पटना: चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले वर्ष पाकिस्तान में प्रस्तावित है। पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी जोरों पर चल रही है। चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाने से मना कर भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को पहले ही एक बड़ा झटका दिया है। इस बीच एक बार फिर पीसीबी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही ट्रॉफी पाकिस्तान भेज दिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को पत्र लिख कर 16 नवंबर से 24 नवंबर तक ट्रॉफी को घुमाने की इजाजत मांगी थी। इसे दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत छोटी के2 पर भी ले जाने का प्लान था साथ ही पाक अधिकृत कश्मीर के तीन शहरों में भी घुमाने का प्लान था। लेकिन बीसीसीआई की आपत्ति के बाद अब आईसीसी ने पीसीबी को ट्रॉफी पीओके ले जाने के लिए मना कर दिया है। अब आईसीसी के इस निर्देश के बाद पीसीबी को एक और झटका लगा है। बता दें कि पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 09 मार्च तक आयोजित होना है।
फ़िलहाल चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है लेकिन ट्रॉफी पहुंच गई है। इधर भारतीय टीम के नहीं जाने के फैसले के बाद पाकिस्तान किसी तटस्थ जगह पर मैच के लिए मना कर है। अगर पाकिस्तान तटस्थ स्थल पर मैच के लिए नहीं मानता है तो फिर ट्रॉफी कहीं अन्यत्र कराने का फैसला आईसीसी ले सकता है।
यह भी पढ़ें- Bihar में क्या खत्म हो जाएगी शराबबंदी? हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा…
Champions Trophy Champions Trophy Champions Trophy
Champions Trophy