Pakur: जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर जिला प्रशासन व पुलिस ने एक साथ शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 12 हाइवा जब्त किए गए हैं, जिससे अवैध कारोबारियों और ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों में हड़कंप मच गया है।
Pakur: नो एंट्री क्षेत्र में नियमों की धज्जियां
कार्रवाई हिरणपुर पुलिस ने की, जहां नो एंट्री क्षेत्र में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए घुसे आठ खाली कोयला हाइवा को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। बताया जा रहा है कि यह कदम न केवल ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की दिशा में है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि अब किसी को कानून तोड़ने की छूट नहीं दी जाएगी।
Highlights