Pakur : पाकुड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध लॉटरी के काले धंधे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक घर से अवैध लॉटरी करने वाले प्रिंट मशीन, कटिंग मशीन, लिंक सहित अवैध लॉटरी बरामद किया है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। यह कार्रवाई नगर थाना क्षेत्र के सिंधीपाड़ा में की गई हैं। बताया जा रहा है कि सिंधीपाड़ा में किराए का मकान लेकर अवैध लॉटरी का कारोबार किया जा रहा था।
जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए कई सामान जब्त किये हैं। हालांकि मौके से मास्टरमाइंड फरार हो गए हैं।
Pakur
Highlights