Sunday, July 20, 2025

Related Posts

Pakur: धान रोपाई के दौरान वज्रपात से मां-बेटी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

[iprd_ads count="2"]

Pakur: धान रोपनी के दौरान आकाशीय बिजली गिराने से मां और बेटी की मौत हो गई। घटना महेशपुर थाना क्षेत्र के डोमनाबांध गांव की बताई जा रही है।

Pakur: वज्रपात से मां-बेटी की मौत

जानकारी के मुताबिक, डोमनाबांध गांव के सनोती मुर्मू (35 वर्ष) और उसकी बेटी सलबिना सोरेन (18) दोनों ही अपने खेत में धान रोपनी कर रही थी। इसी दौरान तेज बारिश और मेघ गर्जन से हुए वज्रपात से मां और बेटी दोनों ही बेहोश हो गई। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।