Pakur: पाकुड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। 6 सितंबर 2025 को पाकुड़िया थाना क्षेत्र से एक महिला का शव बरामद हुआ था। इसके बाद एसपी निधि द्विवेदी ने एसडीपीओ महेशपुर के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया था।

Pakur: मामले का पुलिस ने किया खुलासा
एसआईटी ने हर एंगल से जांच शुरू की। जांच के दौरान एसआईटी को कई साक्ष्य मिले, जिससे महिला के शव का शिनाख्त किया गया। मृतिका पश्चिम बंगाल के बर्धवान जिले की रहने वाली थी और वह पहले से शादीशुदा थी। मृतका ने दूसरी शादी पाकुड़ के महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तालडीह गनपूरा गांव के रतन मड़ैया से की थी।
दोनों दिल्ली में रहकर काम कर रहे थे।
Pakur: अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या
दिल्ली में रहने के दौरान रतन मड़ैया को अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक होने लगा। इसके बाद दोनों वापस लौट आए। दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे। इसके बाद एक दिन रतन मड़ैया ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया। मामले की जानकारी एसपी निधि द्विवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।
Highlights

