Pakur News: आज (2 नवंबर) हिरणपुर प्रखंड के तोड़ाई पंचायत के दर्जनों ग्रामीण ने हिरणपुर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोवर आलम के नेतृत्व में उपायुक्त महोदय पाकुड़ से मिलकर अपनी दर्द को साझा किया. ग्रामीणों ने कहा कि हम लोग के घरों की स्थिति काफी खराब है. सूची में नाम रहने के बाद भी हमें घर नहीं दिया जा रहा है. जब हम सचिव से घर की मांग करते हैं और उनसे कहते हैं कि मेरा नाम तो सूची में है, तो वह पहले तो कहते हैं कि घर नहीं है. आपका नाम भी सूची में काफी नीचे हैं. कुछ खर्चा देना होगा. तब जाकर नाम ऊपर कर दिया जाएगा. जबकि जिसका पक्का का मकान है उसे आवास दिया गया है.
Pakur News: घर में प्लास्टिक लगा कर रह रहे हैं लोग
कई लोग घर में प्लास्टिक लगा कर रहते है. जिसके पास पैसा नहीं है, उसे आवास नहीं दिया जाता है. हमलोग बीडीओ को भी बोले लेकिन कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा. जिसे जरूरत है उसे नहीं मिलता है. सचिव तीन चार बिचौलिया को बढ़ावा दे रखा है, जो वसूली का काम करते है.
Pakur News: बंद घर को निशाना बना रहें चोर, लाखों के जेवर और नकद लेकर हुए फरार
Pakur News: हिरणपुर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोवर आलम ने ये कहा
हिरणपुर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोवर आलम ने कहा कि वास्तविकता की जांच की जानी चाहिए. इसकी जांच के लिए जिला से पदाधिकारी की नियुक्त की जानी चाहिए. जो भी सच्चाई है सब सामने आ जाएगा. उन्होंने अपनी बातों को आगे रखते हुए कहा कि आज हमसे जो भी लोग मिलने के लिए आए है उन लोग की स्थिति काफी खराब है. लेकिन आश्चर्य की बात है कि सूची में इन लोगों का नाम नीचे कैसे है. किस मापदंड के तहत अंक मिलता है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी से मैने भी बात किया था तो, उनका कहना था कि गरीब है, विकलांग है, तो क्या करेंगे जब तक नंबर नहीं आएगा तब तक नहीं मिल सकता है, जो लोग मिलने आए हैं इन लोगों ने मुझे भी कई बार बोला और कई का घर तो मैने भी देखा है, इन्हें आवास मिलना काफी जरूरी है. मिलने वालों में बुधनी देवी बनी देवी, राधियां देवी,रूबी देवी,रूपाली देवी, मुंशिया देवी, साबिया देवी, रीटा देवी, कोलपना देवी प्रकाश रविदास श्याम चंद रविदास उपस्थित थे. पाकुड़ से अजय चौधरी की खबर…
Highlights
