पाकुड़ः ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर किया सड़क जाम, घंटों रही गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे प्रभावित

पाकुड़ः पानी की समस्या को लेकर अमड़ापाड़ा प्रखंड स्थित फतेहपुर के समीप चटरापहाड़ गांव के दर्जनों स्थानीय ग्रामीणों ने गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे को जाम कर दिया. इस गांव में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. आक्रोशित ग्रामीणों ने चिलचिलाती धूप में गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे के मुख्य मार्ग पर घंटों विरोध प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ेंः पाकुड़ः बंद घरों को चोर बना रहे निशाना, 1 महीने में कई घरों में हुई चोरी, पुलिस की बढ़ी चुनौती

22Scope News

घंटों रही गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे प्रभावित

ग्रामीणों के प्रदर्शन के कारण हाईवे घंटों प्रभावित रही और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है.  गांव में लोग पानी के लिए तरस रहे है. वहीं मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने त्वरित पहल करते हुए पीएचडी विभाग के जेई को जल्द से जल्द डीप बोरिंग कर गांव की समस्या का समाधान करने की बात कही. वहीं ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया.

Share with family and friends: