Palamu: झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के बैंक रोड निवासी बिगन मेहता का 21 वर्षीय बेटा छोटू मेहता बीते रविवार की शाम से लापता था। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो हैदरनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इसी बीच देर शाम सोशल मीडिया पर बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव की तस्वीर वायरल हुई। तस्वीर देखकर छोटू मेहता के परिजनों ने उसकी पहचान की पुष्टि की।
Palamu: हत्या की जताई जा रही आशंका
मिली जानकारी के अनुसार, नबीनगर पुलिस ने बड़ा फाटक के पास नहर से शव बरामद किया था, जो रस्सी से बंधा हुआ था। शव को सदर अस्पताल, औरंगाबाद में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और शव को सुरक्षित रखा गया। सोमवार सुबह छोटू मेहता के परिजन औरंगाबाद पहुंचे और शव की पहचान की।
Palamu: पुलिस कर रही पूछताछ
परिजनों ने आरोप लगाया है कि रविवार शाम हैदरनगर का ही एक युवक छोटू को घर से बुलाकर ले गया था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। शक के आधार पर हैदरनगर पुलिस ने उस युवक को रात में हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। हैदरनगर थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि मामला गंभीरता से जांच में है और जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।
Palamu: सड़क जाम कर जताया विरोध
घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर आक्रोश व्यक्त किया। प्रशासन के काफी प्रयासों के बाद शाम करीब साढ़े छह बजे जाम हटाया गया, जिसके बाद यातायात व्यवस्था बहाल हो सकी। नबीनगर पुलिस ने शव की पहचान और पोस्टमार्टम के बाद सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामले को लेकर पलामू और औरंगाबाद पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही हैं।
Highlights