Palamu: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में रविवार सुबह एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान वॉल पुट्टी का काम करने वाले हसन अली के रूप में की गई है। घटना सुबह करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही चैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया।
गर्दन में लगी तीन गोलियां, मौके पर ही मौत:
पुलिस के अनुसार, हसन अली की गर्दन में तीन गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हसन अली पहले भी 2020 में हत्या के एक मामले में जेल जा चुका था। जेल से छूटने के बाद वह कुछ समय के लिए शहर से बाहर चला गया था और हाल ही में घर लौटा था। हसन अली का भाई एक सरकारी अधिकारी के यहां ड्राइवर के रूप में कार्यरत है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई वारदात की पूरी कहानी:
स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार सुबह हसन अली सड़क किनारे खड़ा था, तभी कुछ अपराधी बाइक से आए और उसे जबरन उठा ले गए। बाद में शाहपुर मचान के पास अपराधियों ने पहले उसे चाकू से हमला किया और फिर करीब से गोली मार दी। गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग जुटे और उन्होंने तुरंत पुलिस व परिजनों को सूचना दी।घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
पुलिस की कार्रवाई और बयान:
घटना की सूचना पर चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा खुद मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे और एक चाकू बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। पुलिस हत्यारों की पहचान कर रही है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस का कहना है कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि अपराधियों की गतिविधि का सुराग मिल सके।
अस्पताल में उमड़ा भीड़, परिजनों का रो-रोकर बुरा हालः
घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन और स्थानीय लोग मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच गए। वहां माहौल बेहद भावुक था। परिजनों ने हत्या की साजिश रचने वालों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
पुलिस जांच में आपसी दुश्मनी का एंगल प्रमुखः
पुलिस के अनुसार हसन अली के पुराने आपराधिक विवादों में से किसी एक पक्ष ने बदला लेने की नीयत से हत्या की हो सकती है। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है- जिसमें पुराना रंजिश, कारोबार और व्यक्तिगत विवाद शामिल हैं।
घटना के बाद इलाके में तनाव, पुलिस ने बढ़ाई गश्तः
शाहपुर और आसपास के इलाकों में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे किसी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
पुलिस ने जारी किया अपील:
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस ने किसी के पास भी इस वारदात से जुड़ी जानकारी हो, तो वह चैनपुर थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत सूचना देने की अपील की।
Highlights