cropped-logo-1.jpg

फोन नहीं होने पर अटकी पढ़ाई, एसपी से लगाई गुहार, तो मिल गया नया स्मार्टफोन

पलामू : मिल गया नया स्मार्टफोन – चैनपुर की रहने वाली आठवीं क्लास की छात्रा आल्या कुमारी

एवं कंचन कुमारी के लिये शुक्रवार का दिन खुशी का था.

उन दोनों को जिले के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा एवं उनकी धर्मपत्नी

कंचन सिंह ने एसपी आवास में नया फोन गिफ्ट किया.

इस अवसर पर एसपी चंदन कुमार सिन्हा एवं उनकी धर्मपत्नी ने दोनों छात्राओं के साथ लंच किया एवं मिठाई भी भेंट की.

दरअसल कुछ दिनों पूर्व दोनों छात्राओं ने एसपी को फोन कर मोबाइल फोन नहीं रहने के कारण पढ़ाई

बाधित होने के संबंध में अवगत कराया था. जिसके पश्चात दोनों छात्राओं को मोबाइल फोन दिया गया.

फोन नहीं होने पर अटकी पढ़ाई

इस संबंध में एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस प्रशासन का यह अभियान है कि मोबाइल फ़ोन नहीं

रहने की वजह से कोई छात्रा या छात्र पठन-पाठन से वंचित ना रहे. कोरोना काल में स्कूल बंद होने के कारण

छात्र स्कूल नहीं जा रहे हैं. जिसके कारण ऑनलाइन ही छात्रों की पढ़ाई हो रही है.

मिल गया नया स्मार्टफोन – एसपी ने की संपन्न लोगों से पुराने स्मार्टफोन व टैब दान करने की अपील

पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने जिले के संपन्न लोगों से अपने पुराने स्मार्टफोन व टैब दान करने की अपील की है,

ताकि गरीब बच्चों की पढ़ाई मोबाइल फोन ना रहने की वजह से बाधित न हो.

उन्होंने कहा कि जो भी लोग मोबाइल दान करने हेतु इच्छुक हैं वे अपने नजदीकी थाने

में बने स्माटफोन बैंक में मोबाइल दान कर सकतें हैं.

रिपोर्ट : संजीत

तो ऐसा होगा फ्यूचर स्मार्ट फोन?

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles