पलामू: आस्था का महापर्व माने जाने वाले छठ की महिमा दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है तथा यूपी बिहार झारखंड आदि के पारंपरिक त्यौहार के रूप में माने जाने वाले छठ पर्व में आस्था रखने तथा व्रत करने वालों की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है जिस कारण इसका प्रभाव पूरे देश विदेश तक फैल चुका है
2017 की आईपीएस पलामू एसपी रिष्मा रमेशन जो मूलतः केरल की रहने वाली है की शादी 4 वर्ष पूर्व झारखंड कैडर के आईपीएस बिहार के पटना निवासी अंजनी अंजन के साथ हुई थी जो फिलहाल लातेहार जिले के एसपी के पद पर कार्यरत हैं
एसपी पिछले वर्ष के से लगातार इस वर्ष भी छठ व्रत पूरे पारंपरिक रूप का पालन करते हुए कर रही हैं
पलामू एसपी ने बायोस्कोप को बताया कि जब उनकी शादी हुई तो उनके घर में उनकी सासू मां के देहांत के बाद से छठ करने की परंपरा पर विराम सा लग गया था पिछले वर्ष उन्होंने इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए कदम उठाया और पारंपरिक रूप से व्रत रखते हुए भगवान सूर्य तथा छठी मैया की आराधना पूजा की
आगे एसपी कहती है कि पूरे भारत में ऐसा कोई भी पर्व नहीं जिसमें डूबते हुए सूर्य की भी आराधना करने अर्घ्य दिया जाता है छठी मैया की महिमा को पूरा देश जान चुका है इसलिए इसे महापर्व भी कहा जाता है।
पलामू पुलिस के तरफ से सबको इस लोक आस्था के पर्व को अच्छे ढंग से मनाने की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने छठी मैया तथा भगवान सूर्य से पूरे पलामू समेत देशवासियों के मंगल की कामना की
रेवती रमण