Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

RJD MLA के खिलाफ पंचायत सचिव ने SC-ST थाने में दर्ज कराई FIR

मनेर : मनेर से राजद विधायक भाई वीरेंद्र एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। ताजा मामला उनके और एक पंचायत सचिव संदीप कुमार के बीच हुई कथित फोन कॉल से जुड़ा है, जिसका ऑडियो वायरल होने के बाद अब मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया है। पंचायत सचिव संदीप कुमार ने पटना के एसटी-एसटी थाने में विधायक के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि फोन पर उन्हें अपशब्द कहे गए, गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी तक दी गई।

RJD MLA के खिलाफ पंचायत सचिव ने SC-ST थाने में दर्ज कराई FIR

विधायक ने न सिर्फ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया – पंचायत सचिव

पंचायत सचिव संदीप कुमार का कहना है कि विधायक ने न सिर्फ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया बल्कि धमकाने की भी कोशिश की। उन्होंने बताया कि यह सब तब शुरू हुआ जब विधायक ने उनसे एक मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए फोन किया था। संदीप कुमार ने जब फोन पर उन्हें नहीं पहचाना, तो विधायक कथित तौर पर भड़क गए और अपशब्दों की बौछार कर दी। यह बातचीत करीब तीन मिनट तक चली, जिसमें बार-बार धमकी देने और जूते से मारने तक की बातें कही गईं।

यह भी देखें :

संदीप ने पटना के SC-ST थाने में केस दर्ज कराया है

इस पूरे मामले में सचिव संदीप कुमार ने पटना के एससी-एसटी थाने में केस दर्ज कराया है। शिकायत में उन्होंने साफ कहा है कि विधायक का व्यवहार जातिसूचक और अपमानजनक था, जो अनुसूचित जाति के कर्मचारी के लिए मानसिक उत्पीड़न जैसा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब ऑडियो की जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो को भी सबूत के तौर पर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़े : भाई वीरेंद्र ने पंचायत सचिव को दी खुलेआम धमकी, कहा- नहीं जानते… जूते से मारेंगे…

विशाल कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe