पांकी विधायक ने जल जीवन मिशन योजना में संवेदक द्वारा घोर अनियमितता का मामला सदन में उठाया

रांची: पांकी विधायक डॉ. शशि भूषण मेहता ने विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन पांकी विस में जल जीवन मिशन योजना में संवेदक द्वारा घोर अनियमितता का मामला सदन में उठाया।

अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा की मनातू प्रखंड के क्लस्टर संख्या 23 के संवेदक हरिशंकर पांडेय क्लस्टर 24 के संवेदक आरके कंस्ट्रक्शन तथा पांकी प्रखंड के क्लस्टर संख्या 8 द्वारा निम्न स्तर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसकी उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर मामले की जांच होनी चाहिए साथ ही उन दोषी संवेदको तथा अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें-केरल में मिला कोरोना का सब वेरिएंट ‘जेएन-1’

इसके साथ ही डॉक्टर मेहता ने शून्य काल में चर्चा के दौरान पलामू जिला परिषद कार्यपालक अभियंता पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं जो इसी माह सेवानिवृत हो रहे हैं लेकिन उन्होंने ज्ञापांक 1656 ,दिनांक–7.12.2023 के द्वारा जिले के 167 पंचायत भवनों की मरम्मत के लिए लगभग 16 करोड़ की राशि की निविदा निकाली है।

ये भी पढ़ें-मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर रैयतों का अनिश्चितकालीन धरना

ज्ञात होगी इसी वित्तीय वर्ष में जिले के लगभग सभी पंचायत भवनों के रंग –रोगन,मरम्मत और सुंदरीकरण का कार्य लाभुक समिति के द्वारा कराया जा चुका है तथा 1 वर्ष में दो बार निविदा निकल जाना बड़ा प्रश्न खड़ा करता है विधायक ने उस निविदा को रद्द करते हुए कार्यपालक अभियंता के कार्यकाल की जांच करने की भी मांग की।

Share with family and friends: