तेजस्वी पर PAPPU YADAV का पलटवार, कहा ‘जो बोलना है बोलें, जनता सब देख रही’

PAPPU YADAV

PAPPU YADAV

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्णिया सीट एक हॉट सीट है। यहां एक तरफ एनडीए ने अपना उम्मीदवार उतारा है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है। इस लड़ाई के बीच में कांग्रेस नेता पप्पू यादव निर्दलीय मैदान में हैं। पप्पू यादव के मैदान में रहने के बाद पूर्णिया लोकसभा सीट एक हॉट सीट बानी हुई है साथ ही यहां का मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है।

विगत दिनों इंडिया गठबंधन की तरफ से राजद उम्मीदवार बीमा भारती के समर्थन में जनसभा करने तेजस्वी यादव पूर्णिया पहुंचे थे। पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि आप इंडिया गठबंधन को चुनें, अगर आप इंडिया गठबंधन को नहीं चुन सकते तो फिर एनडीए को चुन लें। मतलब तेजस्वी का साफ इशारा था कि अगर आप बीमा भारती को वोट नहीं दे रहे हैं तो फिर भले एनडीए प्रत्याशी को चुन लें लेकिन पप्पू यादव को नहीं। तेजस्वी के इस बयान पर पप्पू यादव ने अपना जवाब दिया और कहा कि हम हमेशा चाहते हैं कि इंडिया गठबंधन मजबूत बने।

मुझे इंडिया गठबंधन के लिए जिस सीट पर जाकर प्रचार करना पड़ेगा मैं हर जगह जाऊंगा। पप्पू यादव ने कहा कि पत्थर पर जब छेनी हथौड़ी चलता है तो वह मूर्ति बन जाता है साथ ही पप्पू यादव ने कहा कि पेड़ पर कितना भी पत्थर मार लो वह फल हमेशा मीठा ही देता है। हम तो पैदा ही हुए हैं इंसान के दुःख में हिस्सेदार बनने के लिए। हम लूटने के लिए पैदा नहीं हुए हैं। हम चाहते हैं कि इंडिया गठबंधन मजबूत हो।

हम शहाबुद्दीन के परिवार को छोड़कर अमेठी रायबरेली भी जायेंगे। जो लोग आज पेशेंस रखने की बात करते हैं वह लालू जी से सीखें कि कितना पेशेंस रखते हैं। वे लोग राजा हैं, हम गरीब हैं तो हम गरीब आदमी उनके लिए क्या ही कहेंगे। उन लोगों को लगता है कि दुनिया मुर्ख है, हम जो बोलते हैं वही सही है। वहीं तेजस्वी यादव के बीमा या एनडीए को चुनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे तो कांग्रेस पर सवाल कर रहे हैं।

जनता जवाब देगी हम क्या कहेंगे। हमने तो पहले भी कई बार कहा कि हलकी बातें करते हैं। मैं राहुल गांधी के साथ हूं। राहुल गांधी सबको साथ लेकर चल रहे हैं और उनका लक्ष्य है संविधान बचाना। देश की महिलाओं को सम्मान दिलाना और युवाओं को रोजगार दिलाना।

पटना से विवेक पांडेय की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- PATNA AIRPORT पर मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और मुजफ्फरपुर के प्रत्याशी, अजय निषाद ने…

PAPPU YADAV PAPPU YADAV PAPPU YADAV

PAPPU YADAV

Share with family and friends: