साहिबगंज : नए वर्ष पर झारखंड सरकार ने पारा शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है. पारा शिक्षकों को अब सहायक शिक्षक का दर्जा मिल चुका है. इसे लेकर रविवार को साहिबगंज एवं पाकुर के पारा शिक्षकों ने बरहरवा इस्लामपुर स्थित आवास पहुंचकर मंत्री आलमगीर आलम से मुलाकात की. पारा शिक्षकों ने सहायक शिक्षक बनाए जाने पर मंत्री आलमगीर आलम को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया.
इस संबंध में पारा शिक्षकों ने बताया कि एक लंबे संघर्ष के पश्चात सहायक शिक्षक का सम्मान मिला है. राज्य सरकार के प्रति हम लोग पुनः आभार व्यक्त करते हैं. हमारी वर्षों पुरानी लड़ाई और साथियों के शहादत को सम्मान मिला है. हालांकि हमारी मूल मांग स्थायीकरण के साथ ही वेतनमान की थी. हम मंत्री आलमगीर आलम के माध्यम से सरकार से आग्रह करते हैं कि हमारी स्थायीकरण और वेतनमान की मांग को भी जल्द पूर्ण करें.
इस पर मंत्री आलमगीर आलम ने सहायक शिक्षकों को आश्वासन देते हुए कहा कि जो मांगे छूट गई है, उसे हमारी सरकार जल्द पूरा करने की प्रयास करेगी. झारखंड के समस्त सहायक शिक्षकों के साथ वर्तमान झारखंड की सरकार हर सुख दुख के साथ खड़ी रहेगी. इस दौरान साहिबगंज और पाकुड़ जिले के दर्जनों सहायक शिक्षक मौजूद रहे.
रिपोर्ट: अमन
शिक्षा के मंदिर में शिक्षक की हैवानियत, छात्र को बेरहमी से पीटा
अविनाशदेव के नेतृत्व में कुम्हार समन्वय समिति की ओर से मंत्री मिथिलेश ठाकुर का जोरदार स्वागत