पारा शिक्षकों की शिक्षा मंत्री से वार्ता शुरू, पिछली बैठक का कोई नतीजा नहीं

पारा शिक्षकों की शिक्षा मंत्री से वार्ता शुरू, पिछली बैठक का कोई नतीजा नहीं

रांची: पारा शिक्षकों की मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम की अध्यक्षता में एक बार फिर वार्ता शुरू हो गई है। यह बैठक प्रोजेक्ट भवन स्थित शिक्षा मंत्री के कार्यालय में हो रही है। पारा शिक्षकों की मांगों में वेतनमान, ईपीएफ, अनुकंपा पर नौकरी, सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा और सीटीईटी सफल पारा शिक्षकों को आंकलन परीक्षा में छूट देने जैसी कई महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं।

पिछली बैठक 5 अगस्त को हुई थी, जिसमें कोई ठोस नतीजा नहीं निकला था। उस बैठक में शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया था कि मुख्यमंत्री से मिलकर इन मांगों को लेकर बातचीत की जाएगी और समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा।

वार्ता में शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के साथ कोलेबिरा विधायक 0नमन बिक्सल कोनगाड़ी, गिरीडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, शिक्षा सचिव समेत अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद हैं।

पारा शिक्षकों के प्रतिनिधियों का कहना है कि उनके अधिकारों और उचित लाभ की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। अब देखना यह होगा कि इस नई वार्ता से उनकी मांगों पर कोई ठोस समाधान निकलता है या नहीं।

Share with family and friends: