बोकारो: चास के गरगा पुल के पास संचालित आस्था जेन्ट्स पार्लर को खाली कराने के बीच पुलिस और पार्लर संचालकों के बीच तीखी नोंक-झोंक की हुई. घटनास्थल पर मौजूद मजिस्ट्रेट रोहित प्रवीण कुजूर से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुमंडल दण्डाधिकारी के आदेश पर आस्था पार्लर को खाली कराया जा रहा था. लेकिन पार्लर संचालक इसका विरोध कर रहे थे. उन्होंने बताया कि पार्लर संचालक पर मकान मालिक ने किराया न देने का आरोप लगाते हुए अनुमंडल दण्डाधिकारी के न्यायालय में वाद दायर किया था. जिसके आलोक में अनुमंडल दण्डाधिकारी के न्यायालय से 02 दिसंबर 2021 को पार्लर संचालक को मकान खाली करने का आदेश निर्गत किया गया है. लेकिन न्यायालय के आदेश का अनुपालन न होने की स्थिति में मजिस्ट्रेट नियुक्त कर अस्थाई पार्लर को खाली कराया जा रहा है. इस दौरान पार्लर संचालक ने मीडिया को कवरेज लेने से रोकने का प्रयास किया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद पार्लर को खाली कराया और सामान को जब्त कर चार पहिया वाहन से थाना ले जाया गया.
रिपोर्ट- चुमन
आखिर दुल्हन के बेडरुम में जाकर पुलिस क्यों बोली सॉरी, जानिए क्यों!