ममता कैबिनेट से पार्थ चटर्जी की छुट्टी, 50 करोड़ और पांच किलो सोने का जेवर जब्त


Kolkata– पार्थ चटर्जी की छुट्टी – मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी को अपने कैबिनेट से छुट्टी कर दी है. उनका मंत्रीपद छीन लिया गया है.

यहां बता दें कि ईडी की टीम अब तक पार्थ चटर्जी के नजदीकी रहे अर्पिता मुखर्जी के घर से करीबन 50 करोड़ की राशि जब्त की है.

बुधवार से गुरुवार तक करीबन 18 घंटों की रेड में अर्पिता मुखर्जी के दूसरे घर से 27.9 करोड़ की राशी और 5 किलो सोना जब्त किया गया था.

पार्थ चटर्जी की छुट्टी : टीएमसी में थी दो नम्बर की हैसियत


अर्पिता ने बताया था कि ये सारे रुपए पार्थ चटर्जी के हैं.

उन्होंने कहा, ‘पार्थ इस घर का इस्तेमाल रुपए रखने के लिए करते थे.

मुझे अंदाजा नहीं था कि घर में इतना सारा कैश रखा होगा.

इधर पार्थ के करीबी रहे अर्पिता के घर से करोड़ों की राशि मिलने

पर टीएमसी के अन्दर से पार्थ चटर्जी को हटाने की मांग होने लगी थी.

आखिरकार ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी को हटाने का फैसला कर लिया.

यहां बता दें कि पार्थ चटर्जी शिक्षक भर्ती घोटाले में अभियुक्त रहे हैं.

पार्थ ममता सरकार में सबसे सीनियर मंत्री थें. वह पांच बार विधायक रहे हैं.

2011 से लगातर मंत्री थें.

पार्थ के पास वर्तमान में उद्योग, वाणिज्य और संसदीय कार्य जैसे बड़े मंत्रालयों का प्रभार था.

अभिषेक बनर्जी ने आज शाम अनुशासन समिति की बैठक बुलाई है.

माना जा रहा है कि उनसे पार्टी महासचिव का पद भी छीना जा सकता है.

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img