वॉशिंगटन में सैन्य हेलीकॉप्टर से टकराया यात्री विमान, 18 शव मिले

डिजिटल डेस्क : वॉशिंगटन में सैन्य हेलीकॉप्टर से टकराया यात्री विमान, 18 शव मिले। अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास बड़ा विमान हादसा हो गया है। हादसे के बाद विमान पोटोमैक नदी में गिर गया। विमान में 60 लोग सवार थे।  प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसा एक हेलीकॉप्टर से यात्री विमान के टकराने की वजह से हुआ।

विमान को वॉशिंगटन के रोनाल्ड रिगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग करनी थी। यह विमान अमेरिकी शहर कंसास सिटी से वाशिंगटन आ रहा था। मौके पर राहत एवं बचाव टीमों को 18 शव मिले हैं। हादसे में मरने वालों की संख्या अभी बढ़ने की आशंका है।

हादसे का शिकार हुआ विमान कनाडा एयर का था…

बताया जा रहा है कि इस हादसे का शिकार हुआ यात्री विमान कनाडा एयर का था। फिलहाल एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें और लैंडिंग रोक दी गई हैं। हेलीकॉप्टर और विमान का मलबा फिलहाल पोटोमैक नदी में है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जिस हेलीकॉप्टर से विमान टकराया, वह अमेरिकी सेना का हेलीकॉप्टर ब्लैकहॉक (H-60) था।

हादसे के बाद रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लागू करते हुए बंद कर दिया गया है। फिलहाल 18 शवों के बरामद किए जाने की बात सामने आ रही है।

विमानन कंपनी ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ के मुताबिक, विमान में 60 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। एक अधिकारी ने बताया कि यात्री विमान से टकराए सैन्य हेलीकॉप्टर ने प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरी थी।

अमेरिका में विमान हादसा
अमेरिका में विमान हादसा

हादसे के बाद यात्री विमान बना आग का गोला…

सोशल मीडिया पर वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे विमान ने रीगन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर को टक्कर मारी। इस बीच घटना के बाद सभी उड़ानें रोक दी गईं। वीडियो में देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद विमान आग का गोला बन जाता है और आसमान में चिंगारी फूट जाती है।

कानून प्रवर्तन एजेंसियों के हेलीकॉप्टर जीवित लोगों की तलाश एवं बचाव के लिए घटनास्थल के हवाई क्षेत्र में उड़ान भर रहे हैं। हवाई अड्डे के ठीक उत्तर में जॉर्ज वॉशिंगटन पार्कवे के पास स्थित एक स्थान से बचाव नौकाओं को पोटोमैक नदी में उतारा गया है।

अमेरिकी विमान हादसे की सांकेतिक तस्वीर
अमेरिकी विमान हादसे की सांकेतिक तस्वीर

इस बीच अमेरिकी गृह मंत्री ने कहा कि दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य के लिए तटरक्षक बल सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल कर रहा है। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने बताया कि यह टक्कर पूर्वी मानक समयानुसार रात लगभग नौ बजे हुई, जब कंसास के विचिटा से उड़ान भरने वाला एक क्षेत्रीय विमान हवाई अड्डे के रनवे पर पहुंचते समय एक सैन्य ‘ब्लैकहॉक’ हेलीकॉप्टर से टकरा गया।

हादसे वाली जगह से कुछ ही दूरी पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

व्हाइट हाउस से एयरपोर्ट के बीच एयर डिस्टेंस तीन किलोमीटर से भी कम है। जिस समय यह हादसा हुआ, ट्रंप उस समय व्हाइट हाउस में मौजूद थे। यह हादसा है या साजिश, फिलहाल इसका पता नहीं चला है। मिलिट्री हेलीकॉप्टर के अचानक आने से कई सवाल उठे हैं।

अमेरिकी विमान हादसे की सांकेतिक तस्वीर
अमेरिकी विमान हादसे की सांकेतिक तस्वीर

पोटोमैक नदी बर्फ की तरह अभी जमी है इसलिए लोगों के बचने की उम्मीद ना के बराबर है। दुर्घटना के समय हवाई यातायात नियंत्रण टावर से प्राप्त ऑडियो में एक नियंत्रक को यात्री विमान के संदर्भ में हेलीकॉप्टर के पायलट से पूछते हुए सुना गया कि पीएटी25 क्या आपके पास सीआरजे दिख रहा है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई भयावह दुर्घटना के बारे में जानकारी दी गई है।

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img