धनबाद : धनबाद रेलवे स्टेशन पर 21 नवंबर की सुबह यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. यात्रियों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन सक्रिय हुआ और भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए. दरअसल धनबाद से खुलने वाली एलेप्पी एक्सप्रेस की राउरकेला से आगे की यात्रा रद्द किए जाने से यात्रियों में आक्रोश देखा गया. यात्री स्टेशन पर किराया वापसी की मांग करने लगे.
जानकारी के अनुसार साउथ सेन्ट्रल रेलवे के रजमपेटा- नन्दालूरु स्टेशनों के बीच बारिश का पानी रेल लाइन पर आ गया है, जिससे उस खंड पर परिचालन बाधित हो गया है. इसलिए एलेप्पी एक्सप्रेस को राउरकेला तक ही परिचालन जारी रखने की बात कही जा रही है.
रिपोर्ट : ऱाजकुमार
Big Breaking- बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतरी