रांची: ट्रेन संख्या 22350 रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन में गुरुवार को गलत डिस्प्ले होने की वजह से यात्री परेशान रहे. इसको लेकर यात्रियों ने कोच अटेंडेंट व रेलवे के अधिकारियों से शिकायत की.
लेकिन, उनकी परेशानी दूर नहीं हुई. वहीं एक यात्री एपी सिंह ने इसकी शिकायत रेल मंत्रालय से की. इसमें उन्होंने लिखा कि उनकी सीट सी-1 में थी. लेकिन, कोच में जाने पर वह सीट मिली ही नहीं. यह परेशानी सभी
यात्रियों को हुई. उन्होंने संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, रेलवे के अधिकारी ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण गलत डिसप्ले हो गया था, जिसे बाद में दुरुस्त कर दिया गया.