कटिहार : कटिहार में रेलवे द्वारा एन.एफ. रेल मंडल के कई पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन अब तक शुरू नहीं हुआ है. इसे लेकर राजद प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को कटिहार रेल मंडल के डीआरएम से मिलकर जल्द सभी पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की मांग की है. राजद नेता समरेंद्र कुणाल ने कहा कि कई रूट के साथ-साथ खासकर कटिहार मालदा रूट के पैसेंजर ट्रेन बंद होने से काफ़ी परेशान हैं. राजद प्रतिनिधिमंडल ने जल्द सभी रूटों पर पहले की तरह जल्द पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की मांग की है.
रिपोर्ट : श्याम