Doctor के साथ मरीज के परिजनों ने किया बदसुलूकी, ओपीडी सेवा बंद

Doctor

कटिहार: कटिहार के कुर्सेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर के साथ असामाजिक तत्वों के द्वारा बदसुलूकी के कारण डॉक्टरों ने शनिवार को ओपीडी सेवा बंद रख कर विरोध दर्ज कराया। मामले में चिकित्स्कों ने बताया कि कटिहार के कुर्सेला पीएचसी में शुक्रवार की देर रात इलाज कराने आये मरीज के परिजनों ने चिकित्सक के साथ गाली गलौज और दुर्व्यवहार की जिसके विरोध में चिकित्स्कों ने शनिवार को ओपीडी सेवा बंद रखा।

रात में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ उज्जवल कुमार सिंह ने कहा कि शुक्रवार की रात खेरिया निवासी राहुल यादव अपने बच्चे का इलाज कराने आए थे। बच्चे को देखने के बाद एक्सरे कराने का परामर्श दिया। एक्सरे सेवा अस्पताल में उपलब्ध नहीं होने पर परिजन आक्रोशित होकर गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और आवेदन की मांग की। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग लेकर चिकित्सक, सीएचओ, एएनएम सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर चले गए। चिकित्स्कों के हड़ताल से ओपीडी में इलाज कराने आए दर्जनों मरीज को बैरंग वापस लौटना पड़ा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    मृतिका ने Love Affair में रची थी अपने पति की हत्या की साजिश, गलती से….

कटिहार से शाहजहां आलम की रिपोर्ट

Doctor Doctor

Doctor

Share with family and friends: