डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन बंद से मरीज परेशान

डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन बंद से मरीज परेशान

फारबिसगंज : फारबिसगंज शहर के सुभाष चौक अवस्थित शकुंतला आरोग्य केंद्र नामक एक निजी क्लीनिक में यहां के डॉक्टर मनोरंजन कुमार शर्मा के साथ हुई मारपीट के मामले ने अब तुल पकड़ना शुरू कर दिया है। गौरतलब है विगत दिनों धीरेन्द्र यादव नाम के एक मरीज को बेहोशी की हालात में यहां लाया गया था जो अल्कोहल का सेवन किया था और मरीज की हालात भी सीरियस बताई गई थी। इसके बावजूद डॉक्टर मनोरंजन कुमार शर्मा ने उसका इलाज किया और उसे अन्यत्र ले जाने के लिए कहा भी लेकिन इसी बीच 30 वर्षिय धीरेंद्र की मौत हो गई।

मौत की खबर से आक्रोशित परिजनों ने न केवल तोड़फोड़ की और डॉक्टर के साथ भी मारपीट की। इस मामले में आईएमए के बैनर तले फारबिसगंज के डॉक्टर तीन दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। डॉक्टर मनोरंजन के सील किए क्लीनिक को खोलने की मांग कर रहे हैं। वहीं आईएमए का कहना है कि प्रशासन के द्वारा जो डॉक्टर मनोरंजन कुमार शर्मा की क्लीनिक को सील किया गया है वो आधारहीन है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर शर्मा ने क्लिनिक के रजिस्ट्रेशन के लिए दो साल पूर्व ही सारे कागजात जमा करा दिए थे।

यह भी पढ़े : आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए कॉलेज की छात्र-छात्राएं

यह भी देखें :

अमित कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: