Patna-Arrah रास्ते में जाम से मिलेगी राहत, मुख्य सचिव के निर्देश पर अधिकारियों ने किया निरीक्षण

Patna- Arrah

पटना: राजधानी पटना और पड़ोसी जिला भोजपुर के बीच अक्सर महाजाम की स्थिति बनी रहती है और लोगों को इस जाम की वजह से चंद किलोमीटर जाने में घंटों का समय लग जाता है। मामले में मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के निर्देश पर पटना भोजपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या के समाधान के लिए अंतरजिला समन्वय सुनिश्चित करने के लिए दोनों जिला की पुलिस, प्रशासन और खनन टीम ने संयुक्त निरीक्षण किया।

इस दौरान अधिकारियों ने नियंत्रण कक्ष एवं बैरियर के स्थान का भी आकलन किया। इस दौरान अधिकारियों की टीम ट्रकों की गलत दिशा में आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए सुधारात्मक कार्रवाई हेतु संयुक्त प्रस्ताव देगी। टीम में दानापुर के एसडीओ, एसडीपीओ, बिहटा थानाध्यक्ष, बिहटा खान निरीक्षक, कोइलवर के एसडीओ, कोइलवर के थानाध्यक्ष और भोजपुर के जिला खनन पदाधिकारी शामिल थे। इस दौरान पटना के जिलाधिकारी ने कहा कि नागरिकों को अवागमन के लिए बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार तत्पर है।

जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अधिकारियों को तात्कालिक एवं दीर्घकालीन यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। बिहटा-भोजपुर सीमा पर यातायात एवं ट्रकों की आवाजाही पर निगरानी रखने के लिए सीमा पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने हेतु दोनों जिला के अधिकारियों ने आज संयुक्त निरीक्षण किया है। नियंत्रण कक्ष में पुलिस एवं खनन टीम के प्रतिनिधि रहेंगे।

साथ ही, बिहटा कोईलवर मार्ग पर जाम को रोकने के लिए गलत दिशा से ट्रकों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए कोईलवर पुल के बिहटा छोर पर वर्टिकल हाइट बैरियर लगाने के लिए बिंदुओं की पहचान की गई है। निरीक्षी अधिकारियों द्वारा प्रस्ताव को तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। इस पर जनहित में शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनता के लिए सुचारू परिवहन एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिला प्रशासन के अधिकारी इसके प्रति सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    CM ने सीवान जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Patna-Arrah Patna-Arrah Patna-Arrah Patna-Arrah

Patna-Arrah

Share with family and friends: