पटना : राजधानी Patna में इन दिनों विभिन्न आपराधिक घटनाओं के साथ ही चोरी की घटनाओं में भी काफी वृद्धि देखी जा रही है। चोर आम लोगों के घरों में तो चोरी करते ही हैं इस बार एक पुलिस अधिकारी को भी निशाना बनाया है और करीब तीस लाख रूपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। मामला राजधानी Patna के राजीव नगर रोड नंबर 2 की है जहां चोरों ने एक डीएसपी समेत तीन फ्लैट में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
Highlights
यह भी पढ़ें – JDU में निशांत का स्वागत शुरू, पटना में पोस्टर लगा पार्टी ज्वाइन करने…
Patna के राजीव नगर रोड नंबर 2 की घटना :
बताया जा रहा है कि सभी फ्लैट में रहने वाला परिवार होली के अवसर पर अपने अपने गांव चले गए थे और जब लौट कर वापस आये तो फ्लैट में चोरी की जानकारी मिली। चोरों ने सभी फ्लैट में आभूषण और नकदी पर हाथ साफ किया है और तीनों फ्लैट से करीब तीस लाख रूपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद Patna के राजीव नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़ें – होली में Patna पुलिस मान गई बुरा, कांस्टेबल हुआ लाइन हाजिर तो तेज प्रताप पर…
बताया जा रहा है कि डीएसपी विक्रमगंज में एसडीपीओ के पद पर तैनात हैं और होली के अवसर पर उनका पूरा परिवार गांव चला गया था। इसी बीच चोरों ने उनके फ्लैट पर हाथ साफ कर दिया। चोर बहुमूल्य सामानों के साथ ही सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। फ़िलहाल घटनास्थल पर एफएसएल की टीम जांच कर रही है साथ ही पुलिस गली के सीसीटीवी फूटेज को खंगालने में जुटी हुई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- CM हाउस में घुस सकते हैं अपराधी, आरा की घटना पर रोहिणी का तंज…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट